Ads

बल्लारपुर में युवक की पत्थर से कुचलकर हत्या, चार हत्यारों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

बल्लारपुर(संवाददाता): Crime Newsबल्लारपुर थाना क्षेत्र में हत्या की एक सनसनीखेज घटना सामने आई है, परिसर में अपनी दहशत फैलाने वाले युवक दीपक कैथवास से तंग आकर मोहल्ले के युवकों ने ही दहशत फ़ैलाने वाले की पत्थरों से सिर कुचल कर बड़ी बेरहमी से हत्या कर दी, घटना बुधवार रात दो बजे की है, घटना को अंजाम देने के बाद आरोपियों ने खुद ही पुलिस स्टेशन में जाकर आत्मसमर्पण कर दिया, हत्या में मामले में पुलिस ने चार आरोपी युवकों को गिरफ्तार कर हत्या का मामला दर्ज किया है।
Youth crushed to death with stone in Ballarpur, police arrested four killers
👉बल्लारपुर के पुलिस निरीक्षक उमेश पाटील ने बताया की २८ वर्षीय मृतक दीपक कैथवास पर पहले से ही कई मामले दर्ज है, लोगो को तंग करना , राहगीरों से रुपये छीनना, मारपीट कर दहशत फैलाना , छोटे बच्चों को तंग करना ये उसका रोजाना का काम था , परिसर में उसकी बड़ी दहशत निर्माण हो गई थी, आम लोग उससे डरने लगे थे, कल रात करीब ८ बजे मृतक दीपक ने परिसर के दो युवकों राहुल निषाद और गौरव लीडबे के साथ जमकर मारपीट की थी और उनको धमकाया था, जिसकी रिपोर्ट दोनों युवकों ने पुलिस में की थी , जिसके बाद पुलिस ने मृतक दीपक को थाने बुलाकर उसे पुलिसिया रुबाब भी दिखाया था लेकिन जैसे वो थाने से बाहर निकला उसने फिर दोनों युवकों पकड़ा और पुलिस में शिकायत की इसीलिए दोबारा उनसे मारपीट की, परिसर में उसकी दहशत लगातार बढ़ते ही जा रही थी, आखिर कार उसकी दहशत से तंग आकर मोहल्ले के युवकों ने गुस्से में आकर दीपक कैथवास की हत्या कर दी, पहले तो मोहल्ले के युवकों ने दीपक कैथवास का पीछा किया और सुनसान जगह पर उसे पकड़कर पत्थर से उसके सिर पर कई वॉर किये जिसमे उसकी मौके पर ही मौत हो गई , घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी युवको ने खुद ही थाने में सरेंडर कर दिया , पुलिस ने अर्जुन कैथवास , अमन कैथवास , प्रथम पाटिल और गौरव लीडबे को गिरफ्तार कर हत्या का मामला दर्ज कर आगे की जाँच शुरू कर दी हैल
Share on Whatsapp

About The Chandrapur Times

यह पोर्टल संपादक, मालिक, प्रकाशक राजेश सनमाहेन सोलापनद्वारा कार्यालय साप्ताहिक दि चंद्रपुर टाइम्स, आक्केवार वाडी, वॉर्ड नं. १, चंद्रपुर, से प्रकाशित किया गया है । प्रकाशित किसी भी लेखन सामग्री पर संपादक सहमत ही हो यह आवश्यक नही । प्रकाशित कि सी भी लेखनपर आपत्ती हाने पर उनका निस्तारण सूचना प्रौद्योगिकी (प्लेटफ़ॉर्म दिशानिर्देश और डिजिटल मीडिया आचार संहिता) विनियम 2021 के तहत किया जायेगा ।

0 comments:

Post a Comment