चंद्रपुर :- रामनगर पुलिस ने एक नाबालिग लडके समेत दो चोरों को गिरफ्तार किया है जिनके पास से चोरी की गई 8 मोटरसाईकिलें और आभूषणों का समावेश है.
शिकायतकर्ता पागलबाबा नगर मेडिकल कालेज रोड अहुजा गैरेज के पास रहनेवाली खुर्शिदा बानू रहिम शेख 45 ने 8 मई 2024 को रामनगर पुलिस स्टेशन में रपट दी कि 4 मई को वह अपने किसी रिश्तेदार के यहां विवाह समारोह में गई थी. 7 मई दोपहर 1 बजे घर लौटकर आने पर देखा कि आंगन में रखी पुरानी पैशन प्रो. मोटरसाईकिल क्र. एमएच 34 बीई 9365 गायब है. और घर के पिछले हिस्से के दरवाजे का लॉक भी टूटा हुआ है. चोरी का अंदेशा होने पर घर में जाकर देखा तो बेडरूम में तीन लोहे की आलमारी से 15 हजार रुपये के सोने का नेकलेस 5 ग्राम का, 18 हजार रुपये के सोने के टॉप्स तीन जोडी 6 ग्राम के, 30 हजार रुपये का सोने का मंगलसूत्र वजन 10 ग्राम, 9 हजार रुपये का सोने का मंगलसूत्र मणी, डोरले 3 ग्राम, 6 हजार रुपये की सोने की अंगूठी 2 ग्राम, 12 रुपये की चांदी की चाल 2 जोड, 1 हजार रुपये की चांदी की अंगूठी, 6 जोड, 20 हजार रुपये की पुरानी पैशन प्रो मोटरसाईकिल क्र. एमएच 34 बी.ई. 9365 ऐसे कुल 1 लाख 200 रुपये का माल चोरी हुआ है. पुलिस ने शिकायत दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी.
मुखबिर से पुलिस को सूचना मिली जूनोना चौक बाबूपेठ परिसर में एक पुरानी पेशन प्रो मोटरसाईकिल क्र. एमएच 34 बी.ई. 9365 कोई व्यक्ति बेचने के इरादे से घुम रहा है. पुलिस दल तुरंत मौके पर पहुंचा और मोटरसाईकिल जब्त कर युवक को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की तो उसने बल्लारशा के जूनोना चौक का निवासी निखिल अनिल मैकलवार 24 बताया. पहले तो पुलिस को उलटे सीधे जवाब देकर गुमराह करने का प्रयास किया. बाद में एक नाबालिग लडके साथ मिलकर चोरियों किए जाने का अपराध स्वीकारा. उसने बताया कि दोनों मिलकर अब तक रामनगर, बल्लारशाह, चंद्रपुर शहर, नागपुर शहर से अलग अलग स्थानों से मोटसाईकिलें चोरी की है.
आरोपी के पास से उपरोक्त मोटरसाईकिल के अलावा टीवीएस जूपिटर मोपेड एमएच 34 बी डब्ल्यू 1301,सोने के टॉप्स, चांदी की चाल, होंडा एक्टीवा मोपेड क्र. एमएच 34 ए. एन. 1209, होंडा एक्टीवा मोपेड क्र. एमएच 34 बी.के.6427, हीरो स्पेलेंडर प्लस क्र. एमएच 34 बी.सी. 0748, टीवीएस जूपिटर क्र. एमएच 34 सीए 8120, एक्टीवा मोपेड क्र. एमएच 34 ए डब्ल्यू 8025, टीवीएस जूपिटर मोपेड क्र. एमएच 40 सीई 6791 ऐसा कुल 2 लाख 96 हजार 600 रुपये का माल जब्त किया गया.
उक्त कार्रवाई जिला पुलिस अधीक्षक मुमक्का सुदर्शन , अपर पुलिस अधीक्षक रिना जनबंधू, उपविभागीय पुलिस अधिकारी सुधाकर यादव के मार्गदर्शन में वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक सुनील गाडे, पु.नि. यशवंत कदम, अपराध अन्वेषण पथक रामनगर के सपुनि देवाजी नरोटे, पुउपनि मधुकर सामलवार, दीपेश ठाकरे, पुलिस हवालदार पेत्रस सिडाम, शरद कुडे, सचिन गुरनुले, प्रशांत शेंदरे, आनंद खरात, नापुसि लालू यादव, हिरालाल गुप्ता, रविकुमार ढेंगले, पुसि. संदीप कामडी, विकास जुमनाके, विकास जाधप, पंकज ठोंबरे, मनीषा मोरे आदि ने की.
0 comments:
Post a Comment