मुल/ नासिर खान:-तिन चार दिनो से लगातार बारीश ने नदी नाले एक कर दिए, बांध तालाब हाऊस फुल हो गये ऐसे में दि.23 मंगलवार को लगभग 4 बजे के अंदाज मे मुल पोंभुर्णा मार्ग पर सुशी दाबगांव का मामा तालाब की पाल फुट जाने से सैंकडो हेक्टर खेती पानी के चपेट में आ गयी फसलो का भारी नुक्सान हो जाने से किसान की चिंता बढ गयी.
मामा तालाब के फुटने से और ग्रामीण ईलाके से तालाब दुर होने से ग्रामिणों इलाके मे किसी भी प्रकार का नुक्सान नही हुआ. घटना सुचना प्राप्त होते ही मुल की तहसिल वार मृदला मोरे अपने दल के साथ घटना स्थल पर पहुंच गयी.तालाब का मुआयना किया और संबधित अधिकारीयों तलाठी को बारीश के रूकने पर त्काल पंचनामा करने के आदेश दिए और ग्राम मे जाकर वहां ग्रमिणों से मुलाकात की तथा अधिकारीयों को आदेश दिया के ग्रामों की भी जांच करे अगर किसी घर गिरे हैं नुक्सान हुआ है तो उसका पंचनामा करें.
0 comments:
Post a Comment