नागभीड़ :- नागभीड़ से 12 किमी दूरी पर वासाला मक्ता गांव में एक चचेरे भाई ने अपने भाई की हत्या कर उसकी लाश कुएं में फेककर आत्महत्या दर्शाने का प्रयास किया परंतु पुलिस ने जांच पडताल कर हत्यारे को बेनकाब करने में सफलता पायी है.
वासालामक्ता में रहनेवाले होमराज भदूजी भुले 40 की लाश कुएं में मिलने पर सनसनी फैल गई थी. पहले पुलिस और लोगों को लगा कि होमराज ने कुएं में छलांग लगाकर जीवन का अंत कर लिया. मृतक के शव को कुएं से बाहर निकालकर पंचनामा करते समय पुलिस को शव पर घाव के निशानों से शंका हुई और पुलिस ने इस मामले की गहराई से जांच कर मृतक के बडे पिता के पुत्र मोहन भुले 36 को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस के मुताबिक मृतक के पत्नी के साथ आरोप के प्रेम संबंध के चलते मृतक को रास्ते से हटाने के लिए आरोपी ने उसकी हत्या की और लाश कुएं में फेंक दी थी. मंगलवार की शाम 4 बजे मृतक की लाश मिलने के बाद सनसनी फैल गई थी. परंतु आज पुलिस ने इस पूरे मामले की सच्चाई सभी के सामने लाकर चौका दिया. पुलिस ने आरोपी पर विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है.
0 comments:
Post a Comment