Ads

शाट सर्किट से प्लास्टिक सेल में लगी आग: लाखों का नुक्सान

मुल / नासीर खान:-मुल ताडाला मार्ग पर एक प्लास्टिक सेल में की दुकान में आग लग गयी यह घटना दि.13- की रात 3बजे की है.बाजु मे रही अन्य दोदुकानों को भी आग ने अपनी चपेट में ले लिया.
Plastic Sale caught fire due to short circuit: Loss worth lakhs
14 के सुबह 6 बजे तक आग जलती रही .अग्नी शामक ने आकर राख को ठंडा किया.टिन के एक लंबे चौडे शेड प्लस्टिक सामानो का सेल लगाई हुवा था जिसमे 20 से लेकर 300₹.तक के समान का सेल लगा हुआ था.आग शाट सर्किट से लगने के कारण लाखों का नुकसान होना बताया जा रहा है.




Share on Whatsapp

About The Chandrapur Times

यह पोर्टल संपादक, मालिक, प्रकाशक राजेश सनमाहेन सोलापनद्वारा कार्यालय साप्ताहिक दि चंद्रपुर टाइम्स, आक्केवार वाडी, वॉर्ड नं. १, चंद्रपुर, से प्रकाशित किया गया है । प्रकाशित किसी भी लेखन सामग्री पर संपादक सहमत ही हो यह आवश्यक नही । प्रकाशित कि सी भी लेखनपर आपत्ती हाने पर उनका निस्तारण सूचना प्रौद्योगिकी (प्लेटफ़ॉर्म दिशानिर्देश और डिजिटल मीडिया आचार संहिता) विनियम 2021 के तहत किया जायेगा ।

0 comments:

Post a Comment