मूल /नासीर खान :-मुला तालुका के चक दुगाला के एक युवा किसान दिलीप सातपुते, उम्र 42 वर्ष, दुर्गा देवी विसर्जन के दौरान पानी में डूबने के बाद लापता हो गए। इससे गांव में हर तरफ हंगामा है और मातम छाया हुआ है. पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर सर्च ऑपरेशन शुरू किया और पानी का बहाव तेज होने के कारण डूबने वाले का पता नहीं चल पाया है.
The Gram panchayat member Satpute went missing when he went for the immersion of the goddess
गांव-देहातों में हर जगह मां दुर्गा का विसर्जन बड़े ही हर्षोल्लास और धूमधाम से चल रहा है. रविवार 13/10 को सुबह करीब 11 बजे दुगाला की महिलाओं और पुरुषों ने हर साल की तरह इस साल भी गाजे-बाजे के साथ दुर्गा देवी की शोभा यात्रा निकाली, जिसमें किसान दिलीप सातपुते का देवी विसर्जन दौरान पानी में बह जाने की घटना हुई है. दिलीप सातपुते दुगाला के ग्राम पंचायत सदस्य हैं और गांव और इलाके में हर तरफ हंगामा मचा हुआ है. घटना स्थल पर तमाशबीनों की भारी भीड़ जमा हो गई है और बेंबाल चौकी पुलिस सतपुते की तलाश कर रही है.
0 comments:
Post a Comment