चंद्रपुर :-शहर के मुल रोड स्थित चिचपल्ली गांव के पास एफडीसीएम के कंपार्टमेंट क्रमांक 412 में सडक पार करते समय एक तेज रफ्तार वाले अज्ञात वाहन ने बुधवार की सुबह 11 बजे जोरदार टक्कर मार दी. जिसके चलते मादा तेंदुआ गंभीर जखमी हो गई. उसकी ट्रांजीट सेंटर में उपचार के दौरान डेढ से दो बाद मृत्यु हो गई.
जानकारी के मुताबिक, चंद्रपुर शहर से मुल की ओर जानेवाले यह मार्ग जंगल से होकर गुजरता है. इस मार्ग पर वन्यजीव का सडक पार करने का सिलसिला दिन भर चलते रहता है. इसलिए यहां वनविभाग ने वाहन चालकों को सतर्कता से और वाहन धिमी गति से चलाने की सूचना के बोर्ड लगाए है. इसके बावजूद वाहन चालक इन बोर्ड की और नजरअंदाज कर तेज रफ्तार से वाहन फर्राटे हुए दौडाते है. जिसके चलते बेजूबान वन्यजीवों को अपनी जान गवानी पडती है.
बुधवार की सुबह 11 बजे के बीच वनविकास निगम के कंपार्टमेंट क्रमांक 412 में इसी तरह एक अज्ञात तेज रफ्तार चौपहीया वाहन की टक्कर में मादा तेंदुआ गंभीर जखमी हो गई. जखमी होने के कारण मादा तेंदुआ सडक किनारे झाडीयों में जा बैठी. इस समय वह जोर जोर से गुर्राने लगी. लोगों ने इसकी सूचना वनविभाग कर्मियों को दी गई. वही यह सूचना हैबिटेट कंजर्वेशन सोसायटी के अध्यक्ष दिनेश खाटे को मिलने पर अमित देशमुख, ओंकार मत्ते, रोहित बेलसर घटनास्थल पहुचे. वनविभाग कर्मचारीयों ने मादा तेंदुओं का रेस्क्यु कर उसे इलाज हेतु चंद्रपुर के ट्रांजीट उपचार केंद्र में लाया गया. उपचार के दौरान डेढ से दो घंटे पश्चात मादा तेंदुआ की मौत हो गई. तत्पश्चात वनविभाग कर्मचारी, अधिकारी की मोजूदगी में मादा तेंदुआ पर अंतिम संस्कार किया गया.
0 comments:
Post a Comment