Ads

हत्या और अवैध व्यवसायों को लेकर पुलिस के खिलाफ बढता रोष : मुल शतप्रतिशत बंद रहा.

मुल/ नासीर खान:- दि.27-12-2024 की रात रूतिक शेंडे हत्याकांड और बढते अवैध व्यवसायों तथा अपराधों के बढते ग्राफ को लेकर मुल शहर स्वंस्फुर्त बंद रहा. हर ओर निषेध व्यक्त किया जाता रहा .अतिरिक्त पुलीस अधिक्षक रिनाजनबंधु ने घटना स्थल को भेंट देकर मुआयना किया और उप जिला अस्पताल पहुंचकर मृतक के परिवार से मुलाकात कभी और आश्वस्त किया के जल्द ही अपराधी पकडे जाएंगे. अस्पताल के डाक्टरों से आवशयक जानकारी प्राप्त की. हत्याकांड के मुख्य अपराधीयों को 24 घंटे के गिरफ्तार करने मे चंद्रपुर पुलीस को सफलता प्राप्त हुई है.
Growing anger against the police over murders and illegal businesses: The market remained 100% closed in Mul.
अपराधी चंद्रपुर मे छुपे होने की गुप्त जानकारी प्राप्त होते ही चंद्रपुर एस.पी.सुदर्श़न ममुक्का के मार्गदर्श़न में अतिरिक्त एसपी रिना जनबंधु एंव चंद्रपुर अपराध शाखा के अधिकारीयों ने पथक तयार कर अपराधियों को पकडने मे सफलता प्राप्त की है.
अपराधियों मे राहुल सत्तन पासवान उम्र 22, निवास बाल विकास स्कुल मुल के पास वार्ड नं. 15 , दुसरे आरोपी अजय दिलीप गोटेफोडे उम्र 22 निवास बालविकास स्कुल के पास मुल वार्ड नं.15,एवं विधी संघर्ष बालक को 28/12/2024 को पुलिस स्टेशन चंद्रपुर शहर सीमा से हिरासत में लिया और आगे की जांच दिनकर ठोसरे उप विभागिय अधिकारी मुल द्वारा की जा रही है. ईस मामले मे अन्य आरोपी के गिरफ्तार किए जाने संभावना बनी हुई हैं.
पुलिस अवैध व्यवसायों पर अंकुश नही लगाती है तो यह काम जनता स्वंयम अपने हाथों मे लेगी और अवैध व्यवसाय बंद कर के दिखाएगी.--- अड.अश्विन पालिकर

Share on Whatsapp

About The Chandrapur Times

यह पोर्टल संपादक, मालिक, प्रकाशक राजेश सनमाहेन सोलापनद्वारा कार्यालय साप्ताहिक दि चंद्रपुर टाइम्स, आक्केवार वाडी, वॉर्ड नं. १, चंद्रपुर, से प्रकाशित किया गया है । प्रकाशित किसी भी लेखन सामग्री पर संपादक सहमत ही हो यह आवश्यक नही । प्रकाशित कि सी भी लेखनपर आपत्ती हाने पर उनका निस्तारण सूचना प्रौद्योगिकी (प्लेटफ़ॉर्म दिशानिर्देश और डिजिटल मीडिया आचार संहिता) विनियम 2021 के तहत किया जायेगा ।

0 comments:

Post a Comment