मुल/ नासीर खान:- दि.27-12-2024 की रात रूतिक शेंडे हत्याकांड और बढते अवैध व्यवसायों तथा अपराधों के बढते ग्राफ को लेकर मुल शहर स्वंस्फुर्त बंद रहा. हर ओर निषेध व्यक्त किया जाता रहा .अतिरिक्त पुलीस अधिक्षक रिनाजनबंधु ने घटना स्थल को भेंट देकर मुआयना किया और उप जिला अस्पताल पहुंचकर मृतक के परिवार से मुलाकात कभी और आश्वस्त किया के जल्द ही अपराधी पकडे जाएंगे. अस्पताल के डाक्टरों से आवशयक जानकारी प्राप्त की. हत्याकांड के मुख्य अपराधीयों को 24 घंटे के गिरफ्तार करने मे चंद्रपुर पुलीस को सफलता प्राप्त हुई है.
Growing anger against the police over murders and illegal businesses: The market remained 100% closed in Mul.
अपराधियों मे राहुल सत्तन पासवान उम्र 22, निवास बाल विकास स्कुल मुल के पास वार्ड नं. 15 , दुसरे आरोपी अजय दिलीप गोटेफोडे उम्र 22 निवास बालविकास स्कुल के पास मुल वार्ड नं.15,एवं विधी संघर्ष बालक को 28/12/2024 को पुलिस स्टेशन चंद्रपुर शहर सीमा से हिरासत में लिया और आगे की जांच दिनकर ठोसरे उप विभागिय अधिकारी मुल द्वारा की जा रही है. ईस मामले मे अन्य आरोपी के गिरफ्तार किए जाने संभावना बनी हुई हैं.
पुलिस अवैध व्यवसायों पर अंकुश नही लगाती है तो यह काम जनता स्वंयम अपने हाथों मे लेगी और अवैध व्यवसाय बंद कर के दिखाएगी.--- अड.अश्विन पालिकर
0 comments:
Post a Comment