Ads

लापता मिलींद की लाश मिली बोर चांदली मार्ग के कुंए मे

मुल/नासीर खान:- आखीर दो दिन से लापता व्यक्ती मिलींद जनार्धन खाबलकर उम्र 40 निवासी वार्ड नं.10 की दि.15 रविवार को चांदली नदी से आगे एक कुए में लाश औंधे मुंह पानी पर देखी गयी. मिलींद के लापता होने की रिपोर्ट पुलीस में दी गयी थी.
Missing Milind's body found in a well on Bor Chandali Marg
पुलीस को सुचना मिलते ही पुलीस स्टाफ ने तत्काल घटना स्थल पहुंच कर लोगों की सहायता से कुए में चार पाई डाल कर लाश को बाहर निकाला और शव विच्छेदन हेतु लाश को मुल उप जिला रूग्णालय मे भेज दिया.परिवार के लोगों को बुलाकर उसकी शिनाख्त की गयी जिससे यह साबीत हो गया के लाश लापता मिलींद ही की थी.प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुुसार लाश के मुंह पर कपडा बंधा हुवा था.
पुलीस ने मामला दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है. ईस मामले मे जनता के बिच भिन्न भिन्न प्रकार की चर्चाएं व्याप्त है जिसमें कहा जारहा है की मृतक कोई काम नही करता था. घर मे कोई विवाद नही था..जनसामान्य के बिच ईसे हत्या का मामला होना कहा जा रहा है . चर्चा यह भी है की वह पायालु था और गुप्त धन शोधन ( हंडा खोदने ) में उसका इस्तेमाल वर्षों से किया जा रहा था. पुलीस द्वारा गहण जांच के उपरांत ही स्पष्ट हो पाएगा के मिलींद ने आत्महत्या की या फीर हुई उसकी हत्या.

Share on Whatsapp

About The Chandrapur Times

यह पोर्टल संपादक, मालिक, प्रकाशक राजेश सनमाहेन सोलापनद्वारा कार्यालय साप्ताहिक दि चंद्रपुर टाइम्स, आक्केवार वाडी, वॉर्ड नं. १, चंद्रपुर, से प्रकाशित किया गया है । प्रकाशित किसी भी लेखन सामग्री पर संपादक सहमत ही हो यह आवश्यक नही । प्रकाशित कि सी भी लेखनपर आपत्ती हाने पर उनका निस्तारण सूचना प्रौद्योगिकी (प्लेटफ़ॉर्म दिशानिर्देश और डिजिटल मीडिया आचार संहिता) विनियम 2021 के तहत किया जायेगा ।

0 comments:

Post a Comment