Ads

छिना झपटी पर विवाद हुआ विरोध पर चाकू से सपासप वार

मुल / नासीर खान :-मुल क्षेत्र आजकल अपराधों में बहोत आगे बढ गया है जिसके पिछे अवैध व्यवसायों का होना बताया जा रहा है . कल रात 10. 30 बजे के आसपास एक बेगुनाह रूतीक शेंडे की चाकुसे सपासप वार कर हत्या कर दी गयी .
Murder happened in filmy style on the road in front of Panchayat Samiti
रूतिक शेंडे मुल स्थित विहीर गांंव क्षेत्र का निवासी था जिसकी उम्र लगभग 22 से 24 के आसपास होगी. वह अपने बुढे मा बाप एक छोटी बहन और छोटे भाई का अकेला पालनहार था. जिन चार पांच गुंडा तत्वों ने उसे पंचायत समिती के सामने हायवे मार्ग पर चाकु से गोद दिया उन गुंडा गर्दों से मृतक का कोई संबंध नही था. कहा जा रहा है के मारने वाले गांजा व्यवसाय से जुडे हुए थे
जन चर्चा में यह भी कहा जा रहा‌ है के रूतिक को रोककर छिना झपटी की गयी जिसका विरोध करने पर उसे चाकु से जगह जगह गोद दिया गया जिसके चलते वह घटना स्थल ही दम तोड चुका था जिसे स्थानिय उप जिला अस्पताल मुल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित किया.आगे की जांच मुल पुलिस कर रही .
ईस वारदात के बाद जनता के बिच थानेदार राजपुत को सुप्रशासन के लिए याद किया जा रहा जिन्होने अपराधी प्रवृत्तीयों पर अंकुश बनाए रखा था. अवैध व्यवसायों के खिलाफ चलायी जा रही श्रृंखला चलाने वाले अशरफ मिस्तरी को भी जनचर्चाओं मे याद किया जाता रहा. शहर में हर कोई ईस घटना को भविष्य के लिए चिंतनिय नज़रों से देखा ज रहा है.

Share on Whatsapp

About The Chandrapur Times

यह पोर्टल संपादक, मालिक, प्रकाशक राजेश सनमाहेन सोलापनद्वारा कार्यालय साप्ताहिक दि चंद्रपुर टाइम्स, आक्केवार वाडी, वॉर्ड नं. १, चंद्रपुर, से प्रकाशित किया गया है । प्रकाशित किसी भी लेखन सामग्री पर संपादक सहमत ही हो यह आवश्यक नही । प्रकाशित कि सी भी लेखनपर आपत्ती हाने पर उनका निस्तारण सूचना प्रौद्योगिकी (प्लेटफ़ॉर्म दिशानिर्देश और डिजिटल मीडिया आचार संहिता) विनियम 2021 के तहत किया जायेगा ।

0 comments:

Post a Comment