Ads

भेजगांव के शशीकांत गणवीर पुलिस पटेल संगठन अध्यक्ष पद पर निर्विरोध चयन

मुल / नासिर खान:-
मुल तहसिल पुलिस पटेल संगठन की नयी कार्यकारीणी के गठन हेतु मुल पुलिस स्टेशन मे सर्व साधारण सभा का आयोजन किया गया था सभा में पुरानी कार्यकारीणी बर्खास्त कर नयी कार्यकारीणी का गठन किया गया जिसमे पुलिस पटेल अध्यक्ष पद पर शशीकांत गणवीर तथा उपाध्यक्ष पद पर अमोल वाकुलकर तो सचिव पद पर संतोष शुध्दलवार का अविरोध चयन किया गया.कोषाध्यक्ष पद पर आशाताई देशमुख तो सदस्य के रुप मे पुर्व अध्यक्ष गोपाल ठिकरे, पुंडलिक जवादे, सं गिता येल्लपवार,प्रतिभा लहामगे,नंदा शेंडे, राजु कोसरे,संदीप पोरटे,विजय कुमार दुर्गे,सुधिर बांगरे आदी का समावेश किया गया.
Shashikant Ganveer of bejgaon elected unopposed as Police Patel Organization President
कार्यकारीणी की चुनावी प्रक्रिया को सहजता के साथ पू्र्व अध्यक्ष गोपाल ठिकरे तथा पुंडलिक जवादे ने अंजाम दिया. पुलिस पटेल संघटना के हितार्थ प्रशासन और पुलिस पटेलों के बिच समन्वय बनाए रखने के लिए विविध उपक्रम अपना कर संगठण कों प्रभावशाली बनाने तथा मजबुती प्रदान करने का प्रयास किया जाएगा ऐसा प्रतिपादन नव नियुक्त अध्यक्ष शशीकांत गणविर ने उपस्थित पुलिस पटेलों को मार्गदर्शन करते हुए किया.
मिलनसार मृदु स्वभाव के धनी शशीकांत गणवीर का पुलिस पटेल संगठन के अध्यक्ष पद पर अविरोध चयन होने पर हर स्तर से अभिनंदन और शुभेछाओं की वर्षा हो रही हैं.
Share on Whatsapp

About The Chandrapur Times

यह पोर्टल संपादक, मालिक, प्रकाशक राजेश सनमाहेन सोलापनद्वारा कार्यालय साप्ताहिक दि चंद्रपुर टाइम्स, आक्केवार वाडी, वॉर्ड नं. १, चंद्रपुर, से प्रकाशित किया गया है । प्रकाशित किसी भी लेखन सामग्री पर संपादक सहमत ही हो यह आवश्यक नही । प्रकाशित कि सी भी लेखनपर आपत्ती हाने पर उनका निस्तारण सूचना प्रौद्योगिकी (प्लेटफ़ॉर्म दिशानिर्देश और डिजिटल मीडिया आचार संहिता) विनियम 2021 के तहत किया जायेगा ।

0 comments:

Post a Comment