Ads

कान्वेंट मे महंगी फिस देकर बच्चों को पढाना बन गया अमीरों का फैशन

मुल / नासीर खान-
जो लोग यह कहते हैं की कान्वेंट मे बच्चो को पढाने सें बच्चो का भविष्य बनता है लेकीन प्रेस क्लब मुल के पत्रकारों ने सुभाष उच्च प्राथमिक शाला बाजार रोड मुल को मुलाकात दी और वहां की हर क्लास में व्यवस्था का जायज़ा लिया तथा बच्चो से पुछे गये सवालों के सटीक जवाब सुनकर सभी आश्चर्य चकीत हो गये तब समझ में आया के कान्वेंट मे बच्चों को पढाना एक अमीर फैशन बनकर रह गया हैं. स्पर्धा के दौर में सुभाष प्राथमिक शाला शैक्षणिक स्पर्धा में कान्वेंट से चार कदम आगे ही दिखाई दे रही है. ईसके लिए पुरा पुरा श्रेय उस संस्था के अध्यक्ष और सचिव तथा प्राध्यापक तथा वहां कार्यरत शिक्षको को दिया जाता है तो कहीं गलत नही होगा.
Educating children in convent schools by paying expensive fees has become a fashion among the rich
विद्या प्रसारक मंडल मुल द्वारा संचलित सुभाष प्राथमिक शाला उस ईलाके मे स्थापित की गयी थी जिस ईलाके में अधिकांश मेहनतकश मजदुरी करने वाले अ शिक्षित कहलाने वाले लोग रहते थे और आज भी रहते है. ईस संस्था ने प्राथमिक शाला की स्थापना सन 1991 में संस्था अध्यक्ष स्व. मानिकराव जगताप जो पेशे से एक शिक्षक थे ने की थी, यह शाला कृषी उत्पन्न बाजार समिती मार्ग पर स्थित हैं. शाला एक छोटी सी जगह में है. पहली से लेकर आठवी कक्षा तक की शिक्षा यहां दी जाती है जहां हर आवश्यक सुविधांए उपलब्ध है. आज भले ही शाला की ईमारत छोटी नज़र आती है लेकिन आला दर्जे की शिक्षा प्राप्त कराने के लिए सदैव नित नये नये उपक्रमों को अंजाम देने वाले संस्था के अध्यक्ष नरसिंग गणवेनवार और शाला के प्राध्यापक अविनाश जगताप तथा शिक्षकगणों के ईरादे बुलंद है जिसके बलबुते वे ईस शाला को जिलें मे एक नयी पहचान देना चाहते है.
जिले मे यह शाला पहली प्राथमिक शाला होगी जहां काम्पुटर भी देखे गये जहां छात्र छात्राएं कामप्युटर भी सिख रहे है. यहां यह भी अपने आप में कुछ कम नही हैं के जहां पालक वर्ग भी शाला तथा शिक्षार्थियों के साथ खडा है. शिक्षार्थीयों के बुद्धी विकास के लिए खेलकुद की स्पर्धांए भी आयोजित की जाती है. ईस प्राथमिक शाला के शिक्षकों को बच्चे तलाश कर अडमिशन कराने के लिए गली गली वार्ड वार्ड घर घर दस्तक देना नही पडता, माता पिता स्वयं अपने बच्चों का अडमिशन करा जाते है. संस्था के सचिव तथा शाला के मुख्य अध्यापक अविनाश जगताप तथा संस्था के अध्यक्ष नरसिंग गणवेनवार का कहना है के पालकों का विश्वास और शिक्षार्थियों की तरक्की यही हमारी असल कमाई है.
ईस शाला का शुभारंभ केवल 15 छात्र छात्राओं से हुवा था आज पहली से लेकर आठवीं तक कुल 442 छात्र छात्राएं शिक्षा अर्जित कर रहे है.एक सवाल के जवाब में संस्था अध्यक्ष गणवेनवार ने स्पष्ट किया के आवश्यक्ता नुसार ईस शाला की नयी बडी ईमारत की भी व्यवस्था की जाएगी और हर वह उपक्रम अपनाए जाएंगे जिससे शिक्षा क्षेत्र में शाला तथा छात्र छात्राओं का भविष्य उज्वल होगा.

Share on Whatsapp

About The Chandrapur Times

यह पोर्टल संपादक, मालिक, प्रकाशक राजेश सनमाहेन सोलापनद्वारा कार्यालय साप्ताहिक दि चंद्रपुर टाइम्स, आक्केवार वाडी, वॉर्ड नं. १, चंद्रपुर, से प्रकाशित किया गया है । प्रकाशित किसी भी लेखन सामग्री पर संपादक सहमत ही हो यह आवश्यक नही । प्रकाशित कि सी भी लेखनपर आपत्ती हाने पर उनका निस्तारण सूचना प्रौद्योगिकी (प्लेटफ़ॉर्म दिशानिर्देश और डिजिटल मीडिया आचार संहिता) विनियम 2021 के तहत किया जायेगा ।

0 comments:

Post a Comment