मुल /नासीर खान :-crime news
मुल शहर का जैसे जैसे विकास होता जा रहा है ईस विकास मे गुनाह और गुनाहगारी भी विकास के साथ कदमताल करती दिखाई दे रही है.
A youth was caught with a country-made pistol, live cartridges and a magazine
मूल शहर अब नगर की ओर बढता दिखाई दे रहा है. बढती गुनाहगारी को लेकर सुसंस्कृत ज्ञानी लोगों में चल पडी चर्चा के बिच गुनाह और गुनाहगारी विकासीत होने के पिछे राजकिय संरक्षण को दोषी ठहराया जा रहा है और कहा जा रहा है के बिना राजकिय संरक्षण के गुनाह और गुनाहगारी विकसित हो ही नही सकती क्योंके राजकारण में अधिकांश गुडागर्दों का ही प्रतिशत बढा हुआ है और आज के दौर मे राजकारण के लिए गुंडगर्दो की जरूरत आवश्यक हो गयी है यही वजह है के राजकारण में अच्छे चरित्रवान लोग कम दिखाई देते है. हाल ही में पुलिस ने पेट्रोलिंग गश्त के दौरान ताडाला मार्ग पर शक की बिना पर मोटर सायकल पर सवार एक युवक की तलाशी ली गयी उस युवक के पास से एक देसी पिस्तौल दो कारतुस और दो मैग्ज़िन जब्त की गयी, यह कारवाई दि.30 जुन की संध्या के समय की है. हिरासत मे लिए गये युवक का नाम गौरव नितिन नरूले उम्र 26 वर्ष निवासी वार्ड नं. 12 बताया गया है.उसके पास से कुल 1 लाख 13 हज़ार का मुद्देमाल जब्त किया गया है. आगे की जांच पुलीस अधिक्षक मुमक्का सुदर्शन तथा उपविभागिय पुलिस अधिकारी सुधाकर यादव तथा प्रभारी थानेदार सुबोध वंजारी के मार्गदर्शन में सहा.पुलिस निरिक्षक अमित आत्राम और उनकी टीम कर रही है.
पुलिस द्वारा गहन जांच मे बहोत कुछ सामने आ सकता है. कट्टा लेकर वह युवक किसका गेम बजाने जा रहा था और किसके कहने पर जा रहा था,क्या ईसने किसी की सुपारी ली थी, क्या ईसके पिछे किसी राजकिय सरपरस्त का हाथ है, उसने पिस्तौल कहां से खरेदी या उस तक पिस्तौल किसने और किस काम के लिए पहुंचायी, क्या जिले मे कोई पिस्तौल तथा हथियार बेचने की दुकान खुल गयी है ऐसे अनेकों सवालों के जवाब पुलिस द्वारा गहन जांच के उपरांत ही उपलब्ध हो सकते हैं.
पुलिस ने गौरव नरूले के पास से एक देसी पिस्तौल, दो ज़िंदा कारतुस , दो मैग्ज़िन, एक मोबाईल,एक मोटर साईकिल जब्त की है. उक्त युवक के खिलाफ़ भारतिय शस्त्र अधिनियम ,,,1959 के अंतर्गत धारा 3/25 तथा 7/25 के तहत मुल पुलिस स्टेशन मे गुनाह दाखिल कर गौरव नरूले को हिरासत मे लिया गया है.
****************************
0 comments:
Post a Comment