मुल / नासीर खान :-
एस टी महामंडल चंद्रपुर विभाग नियंत्रक द्वारा नव भारत कन्या विद्यालय मुल जाकर छात्राओं को मुफ्त पास का वितरण किया गया ईस अभिनव उपक्रम ने छात्राओं को हो रहे शैक्षाणिक एंव आर्थिक नुकसान से बचा लिया, छात्राओं के लिए महा मंडल द्वारा अपनाए गये ईस उपक्रम को हर स्तर से शिक्षा क्षेत्र में प्रशंस्निय उपक्रम माना जा रहा है.
Laudable initiative of ST Mahamandal to protect girl students from financial and educational losses
चंद्रपुर विभाग नियंत्रक सौ. स्मिता सुतवने द्वारा नव भारत कन्या विद्यालय मुल मे पहुंचकर की छात्राओं को अहिल्याबाई होलकर ईस शास्किय योजना के अंतर्गत छात्राओं को मुफ्त पास का वितरण कर रही थी ईस समय कन्या विद्यालय की मुख्य अध्यापिका कु.अल्का वरगंटीवार, हेमंत गोवर्धन, सहा. वाहतुक नियंत्रक नागापुरे एवं सचिन लुथडे की उपस्थिती विशेष रही.
विभाग नियंत्रक सुतवने ने छात्राओं को मार्गदर्शन करते हुए कहा के मैने भी छात्रा दशा मे रहते हुए शिक्षा अर्जित की है ,छात्राओं को शिक्षा अर्जित करने में किस किस परेशानी और समस्याओं का सामना करना पडता है यह मै समझ सकती हुं क्यों के मै एक महीला हुं . जिस मुफ्त पास के लिए ग्रामिण छात्राओं को एक दिन की शिक्षा गंवा कर आर्थीक नुक्सान सह कर पास के लिए चंद्रपुर जाना पडता था आज उन छात्राओं को उनके स्कुल पहुंच कर मै अपने हाथों से उनके हाथों मे मुफ्त पास सौंप रही हुं यह मेरे लिए और छात्राओं के लिए बडे सौभाग्य की बात है. एसटी महामंडल की ग्रामिण तथा शालेय छात्राओं के लिए सेवाएं केवल एक प्रवास व्यवस्था ना हो कर उनके शिक्षण एवं आत्मनिर्भर होने का मज़बुत आधार है, शाला तक पहुंचना आसान होने से शिक्षण में नियमितता आने जैसा है.
कन्या विद्यालय की मुख्य अध्यापिका कु. वरगंटीवार ने परिवहन विभाग के ईस स्तुत्य उपक्रम को एसटी महामंडल का छात्राओं के प्रती सकारात्मक कदम बताते हुए कहा के ईससे ग्रामिण छात्राओं का आर्थिक एवं मानसिक त्रास कम होने जा रहा है. शाला मे आकर पास वितरीत करने के ईस स्तुत्य उपक्रम के लिए उन्होने चंद्रपुर विभाग नियंत्रक स्मिता सुतवने का आभार व्यक्त किया. कार्यक्रम का संचालन विजय सिध्दावार ने तो आभार प्रदर्शन विद्यालय की शिक्षिका अर्चना बेलसरे ने किया.
****************************************************
0 comments:
Post a Comment