जावेद शेख,भद्रावती:
आयुध निर्माणी चांदा कॉलोनी में उपभोक्ता कंजूमर्स को-ऑपरेटिव सोसायटी द्वारा हिंदुस्तान पेट्रोलियम स्थापना दिवस के अवसर पर वृक्षारोपण किया गया. इस अवसर पर गैस सिलेंडर सुरक्षा संबंधी जानकारी भी दी गई. यह कार्यक्रम आयुध निर्माणी चांदा के महाप्रबंधक प्रवीणकुमार पांडे की उपस्थिति में सोसायटी हॉल में आयोजित किया गया.
उन्होंने उपस्थित लोगों को गैस सिलेंडरों का सुरक्षित संचालन करने और स्वयं व अपने परिवार को सुरक्षित रखने की सलाह दी.इस अवसर पर हिंदुस्तान पेट्रोलियम के महाप्रबंधक संजीवकुमार देवांगन, आकाश गोड़,कंजूमर्स को-ऑपरेटिव्ह सोसायटी के अध्यक्ष सूरज नागवंशी, सचिव विशाल नरड सहित अन्य बोर्ड सदस्य उपस्थित थे. देवांगन ने गैस सिलेंडरों के संचालन में सावधानी बरतने के बारे में विस्तृत जानकारी दी.उन्होंने कहा कि हम ग्राहकों को इसके प्रति सदैव जागरूक करते हैं और सीधी सेवा प्रदान करते हैं. आकाश गोड़ ने सुरक्षा संबंधी पहलुओं का प्रदर्शन किया और तत्पश्चात आयुध निर्माणी के महाप्रबंधक पांडे द्वारा वृक्षारोपण किया गया. इस अवसर पर विभिन्न गणमान्य व्यक्तियों द्वारा क्षेत्र में 100 पेड़ लगाए गए.इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कर्मचारी, नागरिक और छात्र उपस्थित थे.
0 comments:
Post a Comment