Ads

जुनासुर्ला के शांतनु किराणा एंड जनरल दुकान पर चोरों का धावा :शटर तोड़कर 35 हजार नकद ले उड़े चोर

मुल / नासीर खान :-मुल तहसिल मे चोरों ने बरसात का लाभ उठाकर घरफोडी करना  शुरू कर दिया है. बढती बेरोज़गारी का असर देखने को मिल रहा है, घर के आंगनों मे रखे बालटी गंज जो भी नज़र आए वह गायब होने लगे है. शराब बंदी के दौर में ईस प्रकार की चोरीयों का प्रमाण नही के बराबर  था, जब से शराबंदी उठी है छुटपुट चोरीयों के प्रमाण बढ़ गये हैं. Robbery
Thieves raid grocery store: 35 thousand rupees cash stolen by breaking the shutter
 दि. 18 की रात चोरों ने मुल तहसिल के ग्राम जुनासुर्ला में बरसात का लाभ उठा शटर का सेंटर लाक तोड शंतनु किराणा एंड जनरल दुकान मे रही 35000 /- की नगद राशी चुराकर पुलिस विभाग की चिंता बढा दी है.
         जुनासुर्ला स्थित शंतनु किराणा एंवंम जनरल स्टोअर्स के मालिक  शंतनु विनोद वरगंटीवार ने चोरी की घटना की रिपोर्ट दि. 19 को मुल पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई है, जिसमे उन्होने स्पष्ट किया है के वह दि. 18 को चंद्रपुर एक रिश्तेदार के यहां आयोजित कार्यक्रम मे गये थे , रात वहीं मुकाम भी किया.मां और बहन ने रात मे दुकान बंद की. सुबह जब वे दुकान खोलने गये तब उन्हे शटर का सेंटर टुटा हुवा दिखाई दिया और अंदर गल्ले मे रखी 35000/- की रकम चुरा ली गयी,जिसकी सुचना मोबाईल पर शंतनु को दी. 
        चोरी की सुचना पुलिस को प्राप्त होते ही पुलिस ने घटना स्थल पहुंचकर मुआयना किया. शंतनु ने चंद्रपुर से घर पहुंचा  और घटना की रिपोर्ट पुलिस मे दर्ज करायी. पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ एफ आय आर दाखील कर जांच आरंभ कर दी है. ईस मामले की जांच थानेदार विजय राठोड के मार्गदर्शन में इंन्सपेक्टर अमित कुमार आत्राम कर रहे है. 

Share on Whatsapp

About The Chandrapur Times

यह पोर्टल संपादक, मालिक, प्रकाशक राजेश सनमाहेन सोलापनद्वारा कार्यालय साप्ताहिक दि चंद्रपुर टाइम्स, आक्केवार वाडी, वॉर्ड नं. १, चंद्रपुर, से प्रकाशित किया गया है । प्रकाशित किसी भी लेखन सामग्री पर संपादक सहमत ही हो यह आवश्यक नही । प्रकाशित कि सी भी लेखनपर आपत्ती हाने पर उनका निस्तारण सूचना प्रौद्योगिकी (प्लेटफ़ॉर्म दिशानिर्देश और डिजिटल मीडिया आचार संहिता) विनियम 2021 के तहत किया जायेगा ।

0 comments:

Post a Comment