The blood donation camp organized by Umeed Multipurpose Foundation on Independence Day in Mul was successfully completed
मुल / नासिर खान:-
स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में मुल शहर में जहां शासकीय व निमशासकीय कार्यालयों, शालाओं, महाविद्यालयों तथा सामाजिक-राजकीय स्तर पर विविध कार्यक्रमों का आयोजन हुआ, वहीं उम्मीद मल्टीपरपज़ फाउंडेशन, मुल की ओर से रक्तदान शिबिर का आयोजन किया गया। यह शिबिर स्थानीय उपजिला रूग्णालय, मुल में संपन्न हुआ, जिसमें लगभग 30 रक्तदाताओं ने उत्साहपूर्वक रक्तदान किया।
इस शिबिर के लिए कर्मवीर मा.सा. कन्नमवार शासकीय वैद्यकीय महाविद्यालय एवं सामान्य रूग्णालय चंद्रपुर से विशेष वैद्यकीय टीम मुल उपजिला रूग्णालय पहुंची थी। बरसात के बावजूद रक्तदाताओं ने रक्तदान कर समाजहित में योगदान दिया।
इस अवसर पर ग्राम चिमडा के पूर्व सरपंच डॉ. गजानन चौधरी ने कहा कि “आज के दौर में किसी की जान बचाने रक्तदान की बेहद आवश्यकता है। समाज में जागरूकता फैलाकर अधिक से अधिक लोगों को इस अभियान से जोड़ना चाहिए।” उन्होंने उम्मीद मल्टीपरपज़ फाउंडेशन द्वारा जनहित व समाजहित में किए जा रहे उपक्रमों की सराहना की।
शिबिर के सफल आयोजन में फाउंडेशन के सचिव इमरान खान ने रक्तदाताओं, देरी से पहुंचे इच्छुक रक्तदाताओं तथा रक्तदान प्रक्रिया को संपन्न कराने वाली चंद्रपुर की टीम का आभार व्यक्त किया। साथ ही आयोजन को सफल बनाने में सहयोग देने वाले फाउंडेशन के सदस्य निलेश गेडाम, सुमेध पेंदोर, प्रतीक म्हशाखेत्री, नावेद पठाण और अन्य सहयोगियों का भी धन्यवाद किया।
---
0 comments:
Post a Comment