मुल/ नासीर खान :-
MIDC Akapur Mul एम आय डीसी आकापुर मुल मे संजय फ्लेम गैस एजंसी मे हाल ही मे स्फोट को लेकर भिन्न भिन्न। संगठनों ने तहसिल दुर तथा एसडी एम को ज्ञापन देकर मांग की है की विस्फोट मामले की उच्च स्तरिय जांच की जाए. मांग करने वालों मे भिम आर्मी,ग्राहक मंच, तथा मुल कांग्रेस का समावेश है .
Godawon accident: Suspected gas theft, demand high-level probe
गैस गोडावुन मे दि. 26 को हुए स्फोट में गैस चोरी हो रही थी इस पर सभी ने शंका व्यक्त करते हुए कहा के गैस सिलेंडर मे गैस कम आ रही थी इस की शिकायते हो रही थी.
सिलेंडर वहन में भरते समय निचे गिरने से फुटा यह एजंसी प्रवक्ता द्वारा कहा जाना सराससर गुमराह करने वाला वक्तव्य है क्यों के वाहन गोडावुन के बाहर खडा रहता है फिर गोडावून की पुरी छत के परखचे कैसे उड सकते है. ईस मामले मे पुलिस को भी गुमराह किया जा रहा है पुलीस की जांच गलत दिशा में जा रही है ऐसा जानकारों का मानना है. उच्च स्तरीय जांच होती है तो ही हकिकत सामने आ सकती है.
उच्च स्तरीय जांच होने पर हादसे में जो 6 कामगार जख्मी हुए है वहीं सही बता सकते है की सही में हुवा क्या है लेकीन जनता के बिच शंका यह भी जतायी जा रही है की उन 6 कामगारों को जो घटना के समय गोडावून मे थे और गैस की हेरा फेरी कर रहे थे असल आरोपी तो वही है जिन्हे उदयपुर राजस्थान भगा दिया जाएगा और मामला आया गया हो जाएगा.
0 comments:
Post a Comment