Ads

रेफर अस्पताल के नाम से मशहूर मुल उप जिला रूग्णालय मेंराष्ट्रवादी कांग्रेस ने डायलिसिस सेंटर शुरू करने की रखी मांग

मुल / नासीर खान:-
मुल – उप जिला रूग्णालय मुल में डायलिसिस सेंटर शुरू करने की मांग राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (अजित पवार गट) मुल की ओर से की गई है। साथ ही इस डायलिसिस सेंटर को प्रभु श्रीराम का नाम देने की भी मांग रखी गई है।
Nationalist Congress demanded to start a dialysis center in Mul sub district hospital 
मुल तहसील में 49 ग्रामपंचायतों अंतर्गत 84 गांव आते हैं और सभी ग्रामीण इस उप जिला रूग्णालय से जुड़े हुए हैं। जिले में इसे रेफर अस्पताल के नाम से जाना जाता है, लेकिन यहां सुविधाओं का गंभीर अभाव है। एक्स-रे मशीन भी अक्सर बंद रहती है और कई बार मरीजों को एक्स-रे की कॉपी झेरॉक्स पेपर पर दी जाती है, जिसे चंद्रपुर के डॉक्टर मान्य नहीं करते। ऐसी स्थिति में यहां डायलिसिस सेंटर की मांग लंबे समय से महसूस की जा रही थी।

वर्तमान में डायलिसिस सुविधा के अभाव में मरीजों को चंद्रपुर या नागपुर तक जाना पड़ता है। इस कारण ग्रामीणों को भारी आर्थिक व शारीरिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (अजित पवार गट) मुल शहराध्यक्ष आकाश येसनकर ने उपमुख्यमंत्री अजित पवार को मुल उप जिला रूग्णालय में डायलिसिस सेंटर शुरू करने का मांगपत्र सौंपा है। इस पत्र की प्रतियां जिले के पालकमंत्री अशोक उईके, विधायक सुधीर मुनगंटीवार (विधानसभा बल्लारपूर), जिलाधिकारी चंद्रपुर, जिला शल्य चिकित्सक चंद्रपुर तथा वैद्यकीय अधीक्षक उप जिला रूग्णालय मुल को भी भेजी गई हैं।

Share on Whatsapp

About The Chandrapur Times

यह पोर्टल संपादक, मालिक, प्रकाशक राजेश सनमाहेन सोलापनद्वारा कार्यालय साप्ताहिक दि चंद्रपुर टाइम्स, आक्केवार वाडी, वॉर्ड नं. १, चंद्रपुर, से प्रकाशित किया गया है । प्रकाशित किसी भी लेखन सामग्री पर संपादक सहमत ही हो यह आवश्यक नही । प्रकाशित कि सी भी लेखनपर आपत्ती हाने पर उनका निस्तारण सूचना प्रौद्योगिकी (प्लेटफ़ॉर्म दिशानिर्देश और डिजिटल मीडिया आचार संहिता) विनियम 2021 के तहत किया जायेगा ।

0 comments:

Post a Comment