Ads

“तकनीकी चूक का सियासी संग्राम — घुग्घुस में भाजपा-कांग्रेस आमने-सामने”

घुग्घुस, चंद्रपुर – शहर में 119 मतदाताओं के नाम एक ही घर नंबर में दर्ज होने के कांग्रेस के आरोप पर गुरुवार को भाजपा शहराध्यक्ष संजय तिवारी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस लेकर तीखा जवाब दिया। तिवारी ने इस मामले को “राजनीतिक साजिश” और “जनता को गुमराह करने का प्रयास” करार देते हुए कहा कि यह बोगस वोटर का मामला नहीं, बल्कि चुनाव आयोग की तकनीकी त्रुटि है।
“Political battle over technical error – BJP and Congress face to face in Ghughus”
घर नंबर 350 में दर्ज 119 नाम
तिवारी ने बताया कि केमिकल वार्ड के घर नंबर 350, जो सचिन बांदुरकर के स्वामित्व में है और वर्तमान में बंद है, में मतदाता सूची में 119 लोगों के नाम दर्ज हैं। ये सभी मतदाता घुग्घुस के स्थायी निवासी हैं और कई वर्षों से नियमित मतदान कर रहे हैं।

‘बोगस’ नहीं, तकनीकी गलती
भाजपा नेता ने स्पष्ट किया कि यह गलती चुनाव निर्णय अधिकारी, चंद्रपुर की है, जिनके द्वारा घर नंबर 350 का पता सभी मतदाताओं के नाम के साथ दर्ज हो गया।
“मतदाता सूची में नाम जोड़ने की प्रक्रिया पारदर्शी होती है – घर-घर सर्वे, दस्तावेज जांच और सत्यापन के बाद ही नाम जोड़े जाते हैं, इसलिए बोगस वोटर होने का सवाल ही नहीं उठता,” तिवारी ने कहा।

कांग्रेस पर पलटवार
तिवारी ने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि भाजपा के बढ़ते जनाधार और विकास कार्यों से घबराकर वह झूठे आरोप लगाकर जनता को गुमराह कर रही है। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि आधारहीन बयानों पर ध्यान न दें और भाजपा के विकास कार्यों पर विश्वास बनाए रखें।

चुनाव आयोग से सुधार की मांग
संजय तिवारी ने चुनाव आयोग से मतदाता सूची में नाम, पते, जन्मतिथि, लिंग और अन्य विवरणों की सभी त्रुटियां जल्द से जल्द सुधारने की मांग की। उन्होंने बताया कि इस संबंध में एक औपचारिक निवेदन आयोग को सौंपा जाएगा।
Share on Whatsapp

About The Chandrapur Times

यह पोर्टल संपादक, मालिक, प्रकाशक राजेश सनमाहेन सोलापनद्वारा कार्यालय साप्ताहिक दि चंद्रपुर टाइम्स, आक्केवार वाडी, वॉर्ड नं. १, चंद्रपुर, से प्रकाशित किया गया है । प्रकाशित किसी भी लेखन सामग्री पर संपादक सहमत ही हो यह आवश्यक नही । प्रकाशित कि सी भी लेखनपर आपत्ती हाने पर उनका निस्तारण सूचना प्रौद्योगिकी (प्लेटफ़ॉर्म दिशानिर्देश और डिजिटल मीडिया आचार संहिता) विनियम 2021 के तहत किया जायेगा ।

0 comments:

Post a Comment