चंद्रपुर :-युवा व क्रीडा संचालनालय महाराष्ट्र शासन अंतर्गत जि ल्हा क्रीडा अधि कारी द्वारा चंद्रपूर मे जिला स्तरीय शाले चेस स्पर्धा का आयोजन किया गया था.
इस स्पर्धा मे के जी एन पब्लिक स्कूल अँड ज्युनि अर कॉलेज बल्लारपूर के छात्र क्षितिज बुराडे ने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन करतेहुए विजय प्राप्त की और उसका चयन नागपूर मे होने वाले डिविजनल लेवल स्कूल चेस स्पर्धा के लिए किया गया है.
क्षितीज की सफलता पर स्कूल के संस्थापक शेख महमूद, प्रिन्सिपल स्वाती वाघमारे,वाईस प्रिन्सिपल सीमा
माकडे,श्वेता डोनेवार तथा क्रीडा शिक्षक रमेश नातरगी ने उसका अभिनंदन किया और शुभकामनाए दी.
0 comments:
Post a Comment