मूल / नासीर खान:-
मुल को स्मार्ट सिटी बनाना है, नगर परिषद क्षेत् में में चल रहे विकास कार्यों को जारी रखना है और तरक्की करनी है, तो आने वाले चुनावों में बिजेपी के नगराध्यक्ष पद के उम्मीदवार किरण कापगते सहीत बिजेपे के ही 20 नगरसेवकों को भारी मतों से चुनना ज़रूरी है. पुर्व मंत्री तथा विधायक सुधीर मुनगंटीवार ने बिजेपी का घोषणा पत्र जारी करते हुए मूल के मतदाताओं से भावनिक अपिल करते हुए कहा के बहोत कुछ करना है हमें मुल और मूल वासीयों के लिए.
!!! It is important to elect BJP candidates for the overall development of the Mul!!!
नगर परिषद के आम चुनाव के लिए प्रचार अभियान शुरू करने हेतू मूल स्थित रामलिला भवन मे जनसभा का आयोजन मुल बिजेपी की ओर से किया गया था. पूर्व मंत्री और लोकप्रिय विधायक सुधीर मुनगंटीवार मूल नगरी के लिए अगले पांच सालों में बिजेपी की ओर से किए जाने वाले कामों का घोषणापत्र जारी करते हुए बोल रहे थे।
रामलीला भवन परिसर स्टेज पर बिजेपी के उम्मीदवार और पदाधिकारी मौजूद थे. स्टेज पर जिलाध्यक्ष हरीश शर्मा, डॉ. मंगेश गुलवाडे, राम लखिया, संध्याताई गुरनुले, प्रभाकर भोयर, रत्नमाला भोयर, अध्यक्ष पद की उम्मीदवार डा.प्रो. किरण कापगते, वंदना आगरकाटे, चंदू मारगोनवार, प्रवीण मोहुर्ले और बिजेपी के अन्य पदाधिकारी उस्थित थे .
रामलिला भवन मे आयोजित जनसभा के लिए भारी संख्या मे उपस्थित मतदाताओं को संबोधित करते हुए वे बोल रहे थे के जब हम कांग्रेस पार्टी की बात करते है तो उनके पास अपना उम्मीदवार भी नही था उन्हें हमसे पार्सल लेना पडा, हमारे द्वारा किए गए कामों में कमियां बताते हुए वे हम पर उंगलीयं उठा रहे है. उनके पास नियोजन भी नहीं है कि क्या करना है और क्या नहीं करना है. कांग्रेसी कोई न कोई वजह बताकर आरोप लगाने में ही खुश है।”
आगे उन्होने कहा के केंद्र और राज्य में बिजेपी की सरकार है. अगर नगर परिषद में ईस बार भी हमारी सरकार आ गई तो मूल में विकास की इस आंधी को कोई नहीं रोक सकता. इसके लिए मुझे उम्मीद है कि आप न.प. के लिए खडे बिजेपी के उम्मीदवारों के साथ पिछली बार की तरह ईस बार भी खड़े रहेंगे. जैसा आशिर्वाद देकरआपने मुझे विधानसभा में जिताया हैं वैसा ही आशिर्वाद दे कर हमारे 21 उम्मीदवारों को भारी मतों से विजयी बनाएंगे और मुल के जारी विकास को रूकने नही देंगे!
0 comments:
Post a Comment