मुल/ नासीर खान :- एम.आय.डी.सी. मुल मे एक साल के भितर कार्निवल नामक फैक्टरी का शुभारंभ हुआ है. एक बडे राजकार्णी की फैक्टरी कहलाती है. ईस फैक्टरी मे ईथेनाल का उत्पाद आरंभ हो गया है और उसमे नियमित बन भी रहा है . यह ईथेनाल पेट्रोल मे मिलाया जाता है. आज हर पेट्रोल पम्प से एथेनाल मिक्स पेट्रोल जनता को प्राप्त हो रहा है.
MIDC Mul: Carnival factory causing pollution
ऐथेनाल मिक्स पेट्रोल कम दाम मे उपलब्ध कराने की बात सत्ता पर बैठे लोगों ने कही थी लेकीन पेट्रोल की किमत मे कोई कमी नही आई. सत्ताधारीयों की बातो पर अथवा घोषणाओं पर जनता अब ज्यादा ध्यान नही देती क्योंके वह जानती है के यह जुमलों वाले और समय आने पर अपनी घोषणाओं को जुमला कहकर टाल देने वाले लोग सत्ता मे बैठे है.
एम .आय.डी.सी में अन्य फैक्टरीयां भी है जिनसे आसपास के ईलाके के लोगों को प्रदुषन का सामना करना पड रहा है और वर्षों से कर रहे हैं. एम.आय.डी.सी .खुलने के बाद से ही कारखानो के धुंए से ग्रामिणों को हमेशा बिमार रहते देखा गया है. धुंए की काली परतें मकानो की छतों पर पेड पौधौ पर चढते देखा गया है .यही धुंआ सांस के जरीए शरीर मे जाने और दमा खांसी और अन्य बिमारीयों से झुजते लोगों को देखा गया है.
ईसी एम आई.डि .सी. में कार्निवल फैक्टरी भी अब प्रदुषन फैला रही हैं जिससे चिमडा वाले फैक्टरी से निकल रहे और खेतों में फैल रहे चावल के सडांध मारते गंदे पानी की निकासी से प्रदुषन तो फैल ही रहा लेकीन किसानों की फसलें भी खराब हो गयी है. जिसकीलिखीत शिकायत चिमडा केपु्र्व सरपपंच त था किसान डा. गजानन चौधरी ने तहसिलदार सावली से की है साथ ही फसल के नुक्सान के हर्जाने की मांग भी कि है. वहीं फैक्टरी के गंदे और नुक्सानदेह पानी की निकासी की व्यवस्था नियमानुसार करने की मांग भी की है !
0 comments:
Post a Comment