मुल/नासीर खान :- मुल नगर परिषद चुनाव में न.प. अध्यक्ष पद के लिए भाजपा की उम्मीदवारी जब हिचकोले खा रही थी तब अपने घर परिवार मे शांत बैठी किरण कापगते का नाम कहीं भी नही चल रहा था लेकीन जिस नसीब को उपर वाले ने लिखा हो उसे कोई मिटा भी तो नही सकता यही एक कडवा सत्य है जिसे भाजपा के चयन कर्ताओं को स्विकार करना पडा और किस्मत की धनी किरण कापगते पर अंतिम मुहर लगानी पडी. ऐसा करके भाजपा ने जनता के बिच नया चेहरा चुनाव मे उतार जनता की ईच्छाओं, आशाओं, अपेक्षाओं को सम्मान दिया हैं.
* A ray of hope and expectations of the people: Prof. Kiran Kapgate *
कौन है यह किरण कापगते ? किरण कापगते यह वह नाम है जो महिलाओं पुरूषो युवाओं युवतीयों के ही नही तो हर बच्चे की जुबान पर चल पडा है. जहां चार की चौकडी बैठी होती है वहीं किरण कापगते की ही चर्चा होती दिखाई देती है. घर आंगन में सडकों पर बाजारों में हर कहीं तुलनात्मक चर्चाओं का दौर चल पडा है. मजदुरों में कर्मचारीयों अधिकारीयों मे आटो में बसों मे शालाओं कालेजों मे हर कही नाप तौल कर देखा जा रहा है और पलडा किरण कापगते की ओर झुकता नज़र आ रहा है. इसे देख ऐसा प्रतित होता है के किरण कापगते शांत चित्त कछुआ चाल से चलते हुए भी आगे बढती जा रही है.
किरण कापगते अपने आप मे एक व्यक्तीमत्व है. कहा जाता है की उच्च शिक्षा और उच्च संस्कार और सामाजिक प्रतिबद्धता से परिपुर्ण यह उम्मीदवार बचपन से ही सामाजिक कार्यों में अग्रणी रही है. समाज - उन्मुख कार्यों की प्रेरणा उन्हे अपने माता पिता और परिवार से प्राप्त हैं. वह बचपन से ही मृदु स्वभाव और शालिनता के लिए पहचानी जाती है. सेवा का कोई अवसर गवांना उन्हे पसंद नही है वे दुसरों के खुशी मे ही अपनी खुशीयां ढुंड लेती है. विशेषकर महीलाओं के प्रती उनकी सोंच यही होती है के हर लडकी उनकी तरह पढ लिखकर अपने परिवार के साथ साथ अडोस पडोस के परिवारों के उत्थान के लिए काम करे.विशेषकर महिलाओं के शशक्तिकरण पर ध्यान देने में ऋची रखें.
एक सवाल के जवाब में उन्होने जनता के प्रती अपनी भुमिका को विषद करते हुए कहा के जनता की सेवा ही हमारी प्राथमिकता है और रहेगी. नगर परिषद अध्यक्ष पद का चुनाव जितकर मूल शहर के विकास मे नया अध्याय शुरू करना ही उनका संकल्प है.
भाजपा की ओर से न.प.अध्यक्ष पद की उम्मीदवारी घोषित होते ही उत्साहपुर्ण वातावरण मे चुनाव प्रचार की शुरूआत उन्होंने कर दी है.भाजपा के सभी पदाधिकारीयों, कार्यकर्ताओं और समर्थकों को साथ लेकर वे विभिन्न प्रभागों मे लगातार जन संपर्क अभियान चला रहीं हैं. उन्होने जनता के बिच स्पष्ट कहा है के, विकास ,स्वच्छ प्रशासन और जन - अनुकुल कार्य प्रणाली ही इस चुनाव का असल मक्सद है.
उम्मीदवार प्रा. डा. किरण कापगते के पती किशोर कापगते सुशिक्षित है वे दोनो पुर्व से ही भाजपा के सक्रीय कार्यकर्ताओं मे गिने जाते हैं.विभिन्न सामाजिक उपक्रमों, जनजागरण अभियानों, शैक्षणिक कार्यों और लोकहित के अनेकों कार्यक्रमों में उन्होने सक्रीय भुमिका निभाई है. समाज के लिए किये गये निरंतर कार्यों को देखते हुए ही ईस चुनाव में पार्टी ने उन पर भरोसा जताया है.
ईस में कोई शक नही के ईस बार मुल नगर परिषद का चुनाव बडा रोचक और यादगार होने वाला है. कापगते दंम्पती का अनुभव शिक्षा सेवा तथा उनकी शालीनता भाजपा के लिए बडी ताकत साबित होगी ऐसा राजनितिक विषलेशको का मानना हैं !
0 comments:
Post a Comment