वरोरा प्रतिनिधी :-वरोरा तहसील के पाटबंधारे विभाग अंतर्गत कोठा गांव स्थित नहर (कैनाल) से पिछले एक वर्ष से लगातार पानी का रिसाव जारी है। नहर की दीवारों में आई दरारों के कारण बड़ी मात्रा में पानी बहकर व्यर्थ जा रहा है, जिससे किसानों को सिंचाई कार्य में भारी कठिनाई हो रही है।
Water leaks from the canal in Kotha village, demands for repairs raised – villagers upset
ग्रामीणों का कहना है कि इस समस्या की कई बार विभागीय अधिकारियों को जानकारी दी गई, लेकिन अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। उनका आरोप है कि जिम्मेदार इंजीनियर शुभम सायरकर इस गंभीर मुद्दे पर ध्यान नहीं दे रहे।
किसानों ने बताया कि यह नहर उनके खेतों की सिंचाई के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। पानी की लगातार बर्बादी से फसल उत्पादन प्रभावित होने की आशंका है। इसके साथ ही नहर पर बने पुलिया (पुल) की स्थिति भी जर्जर हो चुकी है, जो किसी भी समय दुर्घटना का कारण बन सकती है।
ग्रामीणों ने प्रशासन से जल्द से जल्द नहर और पुलिया की मरम्मत कार्य आरंभ करने की मांग की है, ताकि आने वाले कृषि सीजन में पानी की बर्बादी रोकी जा सके और किसानों को राहत मिल सके।
ग्रामीणों का कहना है कि एक ओर प्रशासन पानी बचाने के लिए प्रयासरत है, वहीं दूसरी ओर विभाग के कुछ अधिकारी लापरवाही बरतते दिख रहे हैं, जिससे जनमानस में रोष बढ़ता जा रहा है।
0 comments:
Post a Comment