चंद्रपुर : महायुति के उम्मीदवारों के प्रचार के लिए शहर में पहुंचे भाजपा नेता एवं मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले को बुधवार (दि. 7) को शहर में दो स्थानों पर पार्टी के बागी नेताओं के विरोध का सामना करना पड़ा इससे भाजपा में एबी-फॉर्म वितरण का मुद्दा एक बार फिर चर्चा में आ गया है. एक ओर भाजपा के बागी उम्मीदवार राकेश बोमनवार ने सीधे मंच पर पहुंचकर सवाल-जवाब किए, तो दूसरी ओर भाजपा बागी उम्मीदवार के पति मनोज पोतराजे ने रैली के दौरान “एबी फॉर्म चोर” के नारे लगाकर अपनी नाराजगी जाहिर की, जिससे माहौल तनावपूर्ण हो गया.
“Ruckus by rebels at Bawankule’s public meeting!”
महानगरपालिका चुनाव का प्रचार इन दिनों पूरे जोर पर है और राजनीतिक दलों के बड़े नेता मैदान में उतर चुके हैं. भाजपा इस प्रचार में अग्रणी भूमिका निभा रही है. मुख्यमंत्री ने दो दिन पहले माता महाकाली के दर्शन कर प्रचार का शुभारंभ किया था. भाजपा में बड़े पैमाने पर बगावत और विधायक सुधीर मुनगंटीवारव किशोर जोरगेवार के बीच चल रहे मतभेदों का चुनाव पर नकारात्मक असर न पड़े, इसके लिए पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को प्रचार के लिए बुलाया जा रहा है. भाजपा के लिए यह चुनाव प्रतिष्ठा का सवाल बना हुआ है.
इसी क्रम में बुधवार को सुबह 10.30 बजे शहर के सपना टॉकीज परिसर में चंद्रशेखर बावनकुले की सभा आयोजित की गई थी. इस दौरान जटपुरा प्रभाग से भाजपा के बागी एवं निर्दलीय उम्मीदवार राकेश बोमनवार अपने चुनाव चिन्ह ‘कपाट स्टिकर’ के साथ सीधे मंच पर पहुंच गए और भाषण के दौरान नारेबाजी कर सवाल उठाने लगे. इससे मंच पर मौजूद नेता असहज हो गए. बावनकुले ने विधायक जोरगेवार से “कपाट को संभालो” ऐसा कहने पर विधायक किशोर जोरगेवार आगे आए और बोमनवार को मंच से नीचे उतारा. हालांकि मंच से उतरने के बाद भी बोमनवार का गुस्सा शांत नहीं हुआ.
इसके बाद सपना टॉकीज की सभा समाप्त कर बावनकुळे *इंदिरानगर में दूसरी जनसभा के लिए पहुंचे. उसी समय भाजपा की बागी उम्मीदवार के पति मनोज पोतराजे की रैली उसी इलाके से गुजर रही थी. बावनकुळे को देखते ही पोतराजे भड़क उठे और “एबी फॉर्म चोर, एबी फॉर्म चोर” के नारे लगाते हुए विरोध जताया। मौके पर पुलिस के हस्तक्षेप से स्थिति नियंत्रण में आ सकी।
पहले भी विवादों में रहे हैं बोमनवार
भाजपा के बागी उम्मीदवार राकेश बोमनवार के अचानक मंच पर पहुंचने से वहां मौजूद नेताओं की स्थिति असहज हो गई थी. बावनकुले के भाषण में व्यवधान डालने की कोशिश कर रहे बोमनवार को विधायक किशोर जोरगेवार ने मंच से नीचे उतारा. इसके बाद बोमनवार और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच झड़प होने की भी जानकारी मिली है. जटपुरा प्रभाग से बोमनवार ने भाजपा की टिकट मांगी थी, लेकिन टिकट न मिलने पर वे निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं. टिकट न मिलने से आहत बोमनवार ने इससे पहले भी भाजपा महिला शहराध्यक्ष छबु वैरागड़े के साथ एबी फॉर्म वितरण के दिन एनडी होटल में विवाद किया था
बावनकुले ने पुलिस को लगाई फटकार
चंद्रशेखर बावनकुळे की सभा में भाजपा के बागी और उनके समर्थकों द्वारा घुसपैठ की कोशिश पर बावनकुले ने पुलिस प्रशासन को फटकार लगाई. उन्होंने कहा कि रैली और सभा में इस तरह की घुसपैठ न हो, यह सुनिश्चित करना पुलिस का कर्तव्य है. पुलिस प्रशासन मौजूद रहने के बावजूद इंदिरानगर क्षेत्र की इस प्रचार सभा में एबी फॉर्म से वंचित बागी उम्मीदवार के कार्यकर्ताओं ने प्रवेश करने की कोशिश कैसे की? – ऐसा सवाल उन्होंने उठाया.
0 comments:
Post a Comment