Ads

!!! आज नवनिर्वाचित नगर सेवकों का पद ग्रहण समारोह !!!

मूल/ नासीर खान :- नवनिर्वाचित नगरसेवको का नगर परिषद मे आज दि.5 / जानेवारी/ 2026 सोमवार को दोपहर 1 बजे नगर परिषद प्रांगण मे होगा पर ग्रहण. पद ग्रहण समारोह में  नगरअध्यक्ष‌ सहित  20 नगर सेवक उपस्थित रहेंगे जिसमे 18 कांग्रेस के और 2 भाजप के  विजयी नगरसेवक और सन्माननिय गणमाननिय लोग, उत्साहीत जनता उपस्थित रहकर पदग्रहण समारोह की गवाही देंगे.!!!
Today, the oath-taking ceremony of the newly elected municipal councillors !!!
              इस बार का पदग्रहण समारोह नगर परिषद के सामने बाजार मैदान मे होगा जिसकी पुर्व तय्यारी मे स्टेज सजाया गया है. इससे पहले कभी भी नव निर्वचितो का पद ग्रहण समारोह खुले मे नही हुआ. नगर परिषद के मुख्य अधिकारी के हाथों पद ग्रहण की कारवाई को अंजाम दिया जाएगा.स्टेज के सामने उत्साही कांग्रेस कार्यकर्ता और तालुका प्रमुख और आमंत्रीतगणो की उपस्थीती रहेगी.
                 खाली तिजोरी और सर पर ताज, राह आसान नही फिर भी नव निर्वाचितों के हौंसले बुलंद है, मुश्किल घडी में हौंसला ही चाहीए रास्ते अपने आप निकल आएंगे. एक शायर ने क्या खुब कहा है " परों से परवाज़ नही होती,  बुलंदी पर उडने के लिए हौंसला चाहीए ". शहर की समस्याएं अनेक है सुझबुझ की ज़रूरत है. जनता ने जब चुनकर ही दिया है तो जनता को भी कुछ सहना पडेगा. दो नगरसेवकों को छोड सभी नगर सेवक नये और अनुभव ज़िरो है जिन्हे संभालने और उन्हे अनुभवी बनाने की ज़िम्मेदारी भी अनुभवी नगर सेवक प्रशांत समर्थ पर आन पडी है. नगरअध्यक्ष‌ के कामकाज चलाने के लिए उनका मार्गदर्शक बने रहना भी वक्त की ज़रूरत है !

Share on Whatsapp

About The Chandrapur Times

यह पोर्टल संपादक, मालिक, प्रकाशक राजेश सनमाहेन सोलापनद्वारा कार्यालय साप्ताहिक दि चंद्रपुर टाइम्स, आक्केवार वाडी, वॉर्ड नं. १, चंद्रपुर, से प्रकाशित किया गया है । प्रकाशित किसी भी लेखन सामग्री पर संपादक सहमत ही हो यह आवश्यक नही । प्रकाशित कि सी भी लेखनपर आपत्ती हाने पर उनका निस्तारण सूचना प्रौद्योगिकी (प्लेटफ़ॉर्म दिशानिर्देश और डिजिटल मीडिया आचार संहिता) विनियम 2021 के तहत किया जायेगा ।

0 comments:

Post a Comment