Ads

हजारों विद्यार्थी शिक्षा से हो सक्ते है वंचित

Thousands of students may be deprived of education
वरोरा संवाददाता:- वरोरा स्थित संस्कार भारती पब्लिक स्कूल के विद्यार्थी स्कूल पहुंच् नहीं पा रहे है जिसके वजह से हजारों विद्यार्थी शिक्षण से वंचित है. इसलिए स्कूल पहुंचने की मांग को लेकर इन विद्यार्थियों आंदोलन करने का निर्णय लिया है.
उल्लेखनीय है कि वरोरा में संस्कार भारती पब्लिक स्कूल में पिछले 15-16 वर्षों से कक्षा नर्सरी से 10 वीं तक के विद्यार्थी शिक्षण हासिल कर रहे है. प्रदूषण विरहित और बड़ा परिसर होने से विद्यार्थियों के लिए यह सभी की पसंदीदा स्कूल बन गई है. परंतु पिछले कुछ दिनों से कोयला परिवहन के लिए रोड निर्माणकार्य का कार्य शुरू है. यह रोड स्कूल के प्रवेश द्वार से होकर बनाया जा रहा है. ऐसे में विद्यार्थियों को भविष्य में दिक्कतें पेश आ सकती है. उनके स्कूल के प्रवेश द्वार के पास ही कोयले से लदे वाहन गुजरने से भविष्य में यहां दुर्घटना का खतरा बढ गया है. इसी तरह स्कूल के सामने खड़े रहने के लिए भी उन्हें कोई जगह नहीं बची है.
स्कूल आने जाने के लिए यही एक ही मार्ग है इसी रोड की जगह अधिग्रहण होने से विद्यार्थियों को स्कूल आने जाने में उन्हें आगे काफी परेशानी पेश आ रही है. इसी वजह से एक हजार विद्यार्थी शिक्षण से वंचित है. इससे पूर्व भी अभिभावकों ने राजनीतिक दलों को निवेदन देकर निर्णय लेने की मांग की थी परंतु किसी ने ध्यान नहीं दिया. इसके चलते विद्यार्थियों ने मंगलवार 11 जनवरी को शांति मार्ग से स्कूल के गेट के सामने आंदोलन करने का निर्णय लिया है.
Share on Whatsapp

About The Chandrapur Times

यह पोर्टल संपादक, मालिक, प्रकाशक राजेश सनमाहेन सोलापनद्वारा कार्यालय साप्ताहिक दि चंद्रपुर टाइम्स, आक्केवार वाडी, वॉर्ड नं. १, चंद्रपुर, से प्रकाशित किया गया है । प्रकाशित किसी भी लेखन सामग्री पर संपादक सहमत ही हो यह आवश्यक नही । प्रकाशित कि सी भी लेखनपर आपत्ती हाने पर उनका निस्तारण सूचना प्रौद्योगिकी (प्लेटफ़ॉर्म दिशानिर्देश और डिजिटल मीडिया आचार संहिता) विनियम 2021 के तहत किया जायेगा ।

0 comments:

Post a Comment