Ads

तुकड़ोजी महाराज पुण्यतिथि महोत्सव घुग्घुस में आयोजित.


Tukadoji Maharaj Punyatithi Festival held in Ghugus
घुग्घुस :- घुग्घुस में सत्यशिव गुरुदेव सेवा मंडल और ग्रामसंस्था के सहयोग से राष्ट्रसंत तुकड़ोजी महाराज का 53वां पुण्यतिथि महोत्सव शुक्रवार 31 दिसंबर को सामुदायिक ध्यान प्रार्थना मंदिर, श्रीराम वार्ड नं 2 घुग्घुस में हुआ। चंद्रपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक किशोर जोर्गेवार, भाजपा के जिलाध्यक्ष देवराव भोंगले, भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष विवेक बोधे, गुरुदेव सेवा मंडल के मधुकर मालेकर, नारायण ठेंगने, संजय भोंगले और पुंडलिक खानके मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे.
इस अवसर पर मुख्य अतिथियों का फूलों के गुलदस्ते से स्वागत किया गया और साथ ही मुख्य अतिथियों ने भी अपनी भावनाओं को व्यक्त किया.
बालाजी धोबे द्वारा सुबह 5 बजे घटस्थापना, 5:30 बजे ध्यानपथ, प्रबोधन पांडुरंग जुनारकर महाराज, रामधुन से मुख्य मार्ग पर सुबह 8 बजे, सुबह 10 बजे भजन संध्या, शहर के भजन मंडल, दोपहर 2 बजे एच.बी.पी.श्री. काशीनाथ क्षीरसागर और रमाकांत मंधारे और सांच का कल्याण कीर्तन, शाम 4:58 बजे मौन श्रद्धांजलि, शाम 5 बजे सामुदायिक प्रार्थना प्रबोधन ग्राम गीताचार्य श्री. राजूजी भोंगले नवेगांव जैसे विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए और प्रसाद का वितरण किया गया। इस अवसर पर गुरुदेव सेवा मंडल के नीलकंठ नंदे, विठोबा बोबडे, बालाजी धोबे, पंधारी कटारकर, शांताराम पिंपलकर, शेखर तंगलपेल्ली, रंजना कामतकर, छाया मालेकर, छब्बू कटारकर, ताराबाई बोबडे, ममता श्रीवास्तव, ताराबाई देवताले, विजया बंदेवई, संध्या जगताप जनाबाई निमकर,अनुसया चिड़े, चंदा गेडाम व बड़ी संख्या में नागरिक मौजूद थे।
Share on Whatsapp

About The Chandrapur Times

यह पोर्टल संपादक, मालिक, प्रकाशक राजेश सनमाहेन सोलापनद्वारा कार्यालय साप्ताहिक दि चंद्रपुर टाइम्स, आक्केवार वाडी, वॉर्ड नं. १, चंद्रपुर, से प्रकाशित किया गया है । प्रकाशित किसी भी लेखन सामग्री पर संपादक सहमत ही हो यह आवश्यक नही । प्रकाशित कि सी भी लेखनपर आपत्ती हाने पर उनका निस्तारण सूचना प्रौद्योगिकी (प्लेटफ़ॉर्म दिशानिर्देश और डिजिटल मीडिया आचार संहिता) विनियम 2021 के तहत किया जायेगा ।

0 comments:

Post a Comment