Ads

बल्लारपुर में दिगवा बंधुओं पर हमले की योजना हुई विफल, गोली कांड की घटना टली

बल्लारपुर(संवाददाता):- बल्लारपुर शहर के प्रख्यात शशी डेवलपर्स व प्रापर्टी डीलर दिगवा बंधुओं पर गुरुवार की रात दस बजे के करीब गोल पुलिया के पास एक परिचित नायडू से बातचीत करने के लिए रुकने के दौरान एक दुपहिया में नकाबपोश (मुंह पर दुपट्टा बांधे) तीन अज्ञात युवक अश्लील गाली देते हुए कमर के पीछे से गण जैसी चीज निकालते देख मनमोहनसिंह गुरुदयाल सिंह दिगवा व त्रिलोकचंद्र सिंह दिगवा अपनी बुलेट मोटर साइकिल की स्पीड बढ़ाकर भाग निकलने में सफल होने से जान बची है, अज्ञात युवक भी अपनी दुपहिया से बस्ती में स्थित गांधी पुतले तक पिछाकर दुबारा गोली मारने की धमकी देते हुए रफूचक्कर हुए है इस घटना की शिकायत बल्लारपुर पुलिस स्टेशन में जाकर दर्ज करवाई है उसी प्रकार 1 जुलाई को विरुर में भी इसी प्रकार की घटना हुई थी तब विरूर पुलिस स्टेशन में जाकर घटना की जानकारी देने पर विरुर थाने के थानेदार के सहयोग से राजुरा तक दिगवा भाईयों को पुलिस सुरक्षा में भेजा गया था, 13 जुलाई की रात उसी घटना की पुनरावृत्ति हुई है इस प्रकार के अज्ञात शत्रु के भय से पूरा दिगवा परिवार दहशत  में है पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है लेकिन अब तक नकाबपोशों तक पुलिस पहुंचने मे नाकाम रही है।The
 plan to attack the Digva brothers in Ballarpur failed, the shooting incident was averted
 फरियादी मनमोहन सिंह दिगवा ने अपनी लक्की आप्टिकल चस्मे की दुकान को बंद करके घर जाने के लिए बड़े भाई त्रिलोकचंद्र सिंह दिगवा के साथ एक ही मोटर साइकिल पर सवार होकर निकले थे शायद ये नकाबपोश इनकी रेकी कर रहे है कई दिनों से इनके उपर हमला करने का मौका ढूंढ रहे थे उन तीन नकाबपोशों में से दो की शिनाख्त होने की जानकारी पुलिस को दी है, किंतु पुलिस ने अब तक उनपर कोई कार्यवाही नहीं की है, ऐसे में दीगवा परिवार ने सुरक्षा मुहैया कराने की गुहार पुलिस प्रशासन से लगाई है क्योंकि पिछले साल चंद्रपुर के आजाद बगीचे के पास स्थित एक कांप्लेक्स में हुई गोलीबारी से जुड़े आरोपियों के होने का संदेह व्यक्त किया जा रहा है, जबकि किसी भी व्यक्ति से किसी भी प्रकार का मतभेद नहीं होने की जानकारी पुलिस को दी है इस मामले कि जांच बल्लारपुर पुलिस कर रही है ।


Share on Whatsapp

About The Chandrapur Times

यह पोर्टल संपादक, मालिक, प्रकाशक राजेश सनमाहेन सोलापनद्वारा कार्यालय साप्ताहिक दि चंद्रपुर टाइम्स, आक्केवार वाडी, वॉर्ड नं. १, चंद्रपुर, से प्रकाशित किया गया है । प्रकाशित किसी भी लेखन सामग्री पर संपादक सहमत ही हो यह आवश्यक नही । प्रकाशित कि सी भी लेखनपर आपत्ती हाने पर उनका निस्तारण सूचना प्रौद्योगिकी (प्लेटफ़ॉर्म दिशानिर्देश और डिजिटल मीडिया आचार संहिता) विनियम 2021 के तहत किया जायेगा ।

0 comments:

Post a Comment