Ads

आयुध निर्माणी चांदा द्वारा गोलाबारूद की विदेशों को निर्यात

जावेद शेख तालुका प्रतिनिधी भद्रावती :-केंद्र सरकार ने दिनांक अक्तुबर 2021 से सभी आयुध निर्माणीयों का निगमीकरण कर 7 अलग अलग स्वायत्त स्वामित्व वाली कंपनीयों में बाँट दिया। इसके पश्चात चंद्रपुर स्थित आयुध निर्माणी चांदा को म्युनिशंस इंडिया लिमिटेड Ordnance Factory Chanda Co Munitions India Limited की एक ईकाई में शामिल किया गया। इसके उपरांत आयुध निर्माणी चाँदा ने अपने दमखम पर अनेकों किर्तिमान स्थापित किए और इसी कडी में आयुध निर्माणी चाँदा ने निगमीकरण होने के पश्चात दिनांक 15 जुलाई 2023 को अपने पहले विदेशी ऑर्डर के पहली खेप को रवाना कर आंतरराष्ट्रीय शस्त्र एवं आयुध बाजार में अपनी पैठ मजबुत की।Export of Ammunition to Foreign Countries by Ordnance Factory Chanda
दिनांक 15 जुलाई 2023 को आयुध निर्माणी चाँदा के माननिय महाप्रबंधक श्री विजय कुमार द्वारा हरी झंडी दिखाकर गोलाबारूद की पहली खेप आयुध निर्माणी चाँदा के द्वारा विदेश भेजी गई। आयुध निर्माणी चाँदा के शेल 155 एमएम की यह पहली खेप आंतरराष्ट्रीय बाजार के वैश्विक स्तर पर म्युनिशंस इंडिया लिमिटेड पुणे का मील का पत्थर साबित हो चुका है। इस कार्यक्रम में आयुध निर्माणी चाँदा के अपर महाप्रबंधक श्री राकेश ओझा, वरिष्ठ गुणत्ता आश्वासन अधिकारी श्री एस एस मुंगसे, संयुक्त महाप्रबंधक श्री एम एन सुपे, श्री आर के चौधरी, श्री नविन गहलोत आदी वरिष्ठ अधिकारी, विविध युनियन एवं असोशिएशन के पदाधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

म्युनिशंस इंडिया लिमिटेड की ईकाई, आयुध निर्माणी चाँदा, शस्त्र एवं आयुध निर्माण करनेवाली देश की सबसे बड़ी ईकाईयों में से एक है। आयुध निर्माणी चाँदा भारतीय सशस्त्र बलों को विविध प्रकार के बारूद, मिसाईल, रॉकेटस् तथा माईन्स की आपूर्ति करती है।

इतना ही नहीं, आयुध निर्माणी बोर्ड के अधिनिस्थ होते हुए भी आयुध निर्माणी चाँदा ने विविध प्रकार की गोलाबारूद विविध देशों को निर्यात की सन 2021 में आयुध निर्माणी बोर्ड का निगमीकरण होने के पश्चात यह पहली खेप विदेशों को निर्यात की गई। इस वर्ष आयुध निर्माणी चाँदा के पास गोलाबारूद निर्यात के लिए अनेकों विदेशी ऑर्डर प्राप्त हुए है और आयुध निर्माणी चाँदा महाप्रबंधक श्री विजय कुमार इनके नेतृत्व में लगातार इस लक्ष्य की प्राप्ति हेतू अग्रेसर हो रही है। साथ ही आयुध निर्माणी चाँदा भारतीय सशस्त्र बलों एवं विदेशी ग्राहकों के लिए गाईडेड पिनाका रॉकेट, पिनाका एडीएम टाइप-1 रॉकेट, 155 एमएम स्मार्ट अॅम्युनिशन आदी के विकास एवं उत्पादन में लगातार प्रयासरत है।
Share on Whatsapp

About The Chandrapur Times

यह पोर्टल संपादक, मालिक, प्रकाशक राजेश सनमाहेन सोलापनद्वारा कार्यालय साप्ताहिक दि चंद्रपुर टाइम्स, आक्केवार वाडी, वॉर्ड नं. १, चंद्रपुर, से प्रकाशित किया गया है । प्रकाशित किसी भी लेखन सामग्री पर संपादक सहमत ही हो यह आवश्यक नही । प्रकाशित कि सी भी लेखनपर आपत्ती हाने पर उनका निस्तारण सूचना प्रौद्योगिकी (प्लेटफ़ॉर्म दिशानिर्देश और डिजिटल मीडिया आचार संहिता) विनियम 2021 के तहत किया जायेगा ।

0 comments:

Post a Comment