Ads

नागपुर से आ रही मां ट्रवल्स और ट्रक की जोरदार भिंडत

मुल/ नासिर खान:-नागपुर से मुल की ओर आ रही मां दुर्गा ट्रवल्स बस 1686 का नागपुर मार्ग पर तास भिवापुर के बिच एक बडा हादसा हुवा. दुर्घटना में ट्रवल्स के 5 तथा ट्रक मे रहे 3 ऐसे कुल 8 लोगों की दुर्घटना स्थल पर ही मृत्यू हो गयी और अनेकों के घायल होने के साथ साथ कुछ की हालत चिंतजनक होने की जानकारी प्राप्त हुई है.
Fierce collision between Maa Travels coming from Nagpur and truck
दुर्घटना का कारण नागपुर से आरही तेज़ रफ्तार ट्रवल्स मां दुर्गा और बाई ओर के मार्ग से मेन रोड पर आरहा तेज रफ्तार ट्रक भिड जाने पर ट्र्क पलटी और ट्रवल्स का लेफ्ट पुरा चुरा हो गया. गंभीर जख्मीयों को उपचार हेतू कुछ को नागपुर हलाया गया.
मां ट्रवल्स नागपुर से 9 बजे छुटी थीऔर लगभग 11बजे के करीब तास नामक ग्राम के पास यह हादसा हुआ.दुर्घटना स्थल पर भारी हुजुम जिसमे अनेको को सेवा कराते और मृतकों के परिवार को रोते अलाप करते देखा गया.


Share on Whatsapp

About The Chandrapur Times

यह पोर्टल संपादक, मालिक, प्रकाशक राजेश सनमाहेन सोलापनद्वारा कार्यालय साप्ताहिक दि चंद्रपुर टाइम्स, आक्केवार वाडी, वॉर्ड नं. १, चंद्रपुर, से प्रकाशित किया गया है । प्रकाशित किसी भी लेखन सामग्री पर संपादक सहमत ही हो यह आवश्यक नही । प्रकाशित कि सी भी लेखनपर आपत्ती हाने पर उनका निस्तारण सूचना प्रौद्योगिकी (प्लेटफ़ॉर्म दिशानिर्देश और डिजिटल मीडिया आचार संहिता) विनियम 2021 के तहत किया जायेगा ।

0 comments:

Post a Comment