मुल/नासीर खान:-मुल सावली विधान सभा मे कांग्रेस का राज था फिर भाजपा का राज रहा शोभा फडणवीस का दौर आया मंत्री बनी चना दाल उछली विकास शुन्य रहा, फिर बल्लारपुर विधान सभा में भाजपा के सुधिर मुनगंटीवार लगातार 2009 ,2014,और 2019 मे चुनकर आए आज भी उनका दौर चल रहा है.
आज ईस बात से कोई इन्कार नही कर सकता के ईन 15 वर्षों मे बल्लारपुर विधान सभा क्षेत्र में विकास नही हुवा. विरोधक भी मानते है इस विधान सभा क्षेत्र के विकास को. अनेकों विरोधकों ने भी खुलकर लाभ उठाया मुनगंटीवार के विधायक और मंत्री होने का, आज वही खुद ग़र्ज कह रहे है के ऐसा कौन सा विकास किया मुनगंटीवार ने? विरोधकों का काम ही है दिखावे के लिए विरोध करना है अगर मुनगंटीवार चाहे तो दुनिया को बता सकते है की ईन बेईमानों के पास हराम की दौलत कितनी हैं और कहां से आई है लेकीन वे ऐसा नही करेंगे क्योंके वे जानते है के विरोधकों का विरोध दिखावे के लिए है जनता को मुर्ख बनाने के लिए है लेकीन यह विरोध उनके फायदे का है. बल्लारपुर विधानसभा क्षेत्र की जनता अपने क्षेत्र के विकास कोर्ट खुली आंखों से देख रही हैं, 15 साल पहले और आज मे तुलना कर ही है, जनता अगर विकास के चष्में से देख रही है तो मुनगंटीवार की जित हर हाल मे पक्की है जिसे झुठलाना आसान नही ऐसा जानकार बुध्दीजिवियों का ही नही तो आम मतदाताओं का भी मानना है.
बल्लारपुर विधान सभा: भावी विधायक से उम्मीदें
शिक्षण,आरोग्य, रोजगार तथा महीला सुरक्षा को प्राथमिकता मिले -- प्रशांत समर्थ, पुर्व पार्षद न.प.मुल
बल्लारपुर विधान सभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली मुल तहसिल में विकास कार्य तो बहोत हुए जिसमे विशेष विकास कार्य को लेकर मुल नगर परिषद के पुर्व पार्षद तथा निर्माण कार्य सभापती प्रशांत समर्थ से पुछने पर उन्होने कहा के चिचाला एरिकेशन पाईप लाईन जिसमे आसोला मेंढा से पानी आता है जिससे पांच ग्रामों की खेतीयों को पानी मिलता हैऔर डबल फसल ली जारही है.नदी नालों पर जगह जगह बंधारे बनाए गये है ऊसका लाभ भी किसान उठा रहे है, किसान का विकास ही देश का विकास है.
दुसरा यह के मुल तहसील मे सबसे बडा कार्य 100 बेड वाले अस्पताल को मंजुरी दी गयी है और उसका निर्माण कार्य भी आरंभ हो चुका है .ईस अस्पताल मे हर सुविधाए उपलब्ध होगी. ईस अस्पताल के बन जाने पर हर सुविधा उप्लब्ध होने से मरीज़ को मामुली ईलाज के लिए चंद्रपुर रेफर के मामले मे कमी आएगी अच्छा ईलाज हो सकेगा. पिछले पंधरा वर्षों मे मार्ग, नालीयां ,सरकारी ईमारते तथा अन्य विकास कार्य बडे पैमाने पर हुए हैं लेकीन यह दो विकास कार्य किसान और आम नागरीकों के हित में हुए हैं.
जब उनसे पुछा गया के विधायको से आप कैसी उम्मीद रखते है तो ईसके जवाब में उन्होने कहा के ग्रामिण तथा शहरी ईलाकों में जो प्राथमिक शालाएं है जो जिला परिषद से संबंधित है उनमे सुधार होना चाहिए, आरोग्य,शिक्षण और रोज़गार तथा महीला सुरक्षा पर विशेषकर ध्यान दिया जाना चाहीए महिलाओं के लिए आत्मरक्षा प्रशिक्षण शालाओं मे अनिवार्य किया जाना चाहिए.
0 comments:
Post a Comment