मुल / नासिर खान:सावली से मुल चंद्रपुर की ओर तेज़ रफ्तार जा रही पिकअप नं. एम एच 34 बी झेड 7580 जिस पर प्रेम मिनी ट्रांस्पोर्ट लिखा हुवा था.प्रोप्रा. पि.पि. सुर्यवंशी दुर्गापुर,मो. नं. 9307297144, 9579 082743 अंकीत था.ने चिमडा तालाब के पास के पुलिया मे दायीं ओर जोरदार ठोंस मारी, दुर्घटना की आवाज ईतनी भयानक थी के लोग बिस्तर उठकर रोड पर आ गये देखा तो पुलिया के पास एक पिकप पुलिया की दिवार में धंसी दिखाई दी जिस के डाले में एम एस ई बी के पोल पर लगने वाला सर्विस तार जिसे सफेद सोना भी कहा जाता है पिकअप मे फुल भरा हुवा था.यह दुर्घटना दि.11 शनिवार सुबह 4.30 से 5.00 बजे के बिच की बताई गयी. ग्रामिणों के अनुसार पुरा सफेद तार सावली स्थित किसी एम एस ई बी के ठेकेदार का था.
सावली मुल पोंभुर्णा के ईलाके से एम एस ईसी बी के तार बंडल के बंडल चोरी होने कीअनेको शिकायते दर्ज होने की बात सामने आई है. बंधारों से प्लेटें ,खेतो से मोटरें,ट्रक्टरों से बैटरी चोरीयों का होना आम बात हो गयी थी. पुलीस को कोई सुराग न ही मिल पा रहा था.ईस दुर्घटना से पुलीस के हाथ चोरों का एक बडा रैकेट पुलिस के हाथ आने तथा अब तक की छोटी बडी सभी चोरीयों का पर्दाफाशहोने की संभावना बनी हुई है.
विशेष यह की चोरी का सफेद सोना ले जारही पिकप मे चार से पांच लोग थे जिसमें .दुर्घटना मे एक की घटना स्थल पर ही गाडी में मृत्यु हो गयी और दो लोग जख्मी हुए ग्रामिण जब पिकप के पास पहूंचे तो कार से घटना स्थल पर पहुंची महीला तथा अन्य ने ग्रामिणो को गाडी के पास आने नही दिया . कुछ समय बाद एक पिकप आई जिसका नं. एम एच 34 बी जेड 4324 जिस पर प्रिंस ट्रांस्पोर्ट लिखा हुवा था जिसमें दुर्घटनाग्रस्त गाडी मे रहा सफेद सोना ट्रांस्फर किया जाने लगा तभी किसीने एम एस ईबी और पुलिस को सुचना दी. पुलिस के पहुंचने पर महिला वहां से कार से खिसक गयी. ग्रामिणों के अनुसार चोरो ने बुरी तरह घायल व्यक्ती को अस्पताल ले जाने के बजाय आई दुसरी पिकप में दुर्घटना ग्रस्त पिक मे रहा चोरी का सफेद सोना लाद कर वहा से रफा दफा करना जरूरी समझा. 90 प्रतिशत माल दुसरी पिकप में लादा गया था. बढती भिड और पुलिस सके समय पर पहुंचने के बाद मृत व्यक्ती जिसे लोग चालक बता रहे थे को पुलिस ने जख्मियों के साथ स्थानिय मुल उप जिला अस्पताल में पहुंचाया. यदी मृतक को तुरंत अस्पताल ले जाया गया होता तो वह बच सकता था ऐसा ग्रामिणो के बिच कहा जा रहा था. आगे की जांच मुल पुलिस कर रही है.
कार से आई महिला कौन ? अपराधियों की सरगना थी या पिकप की मालक थी या फिर वह माल दुसरी गाडी में शिफ्ट करने आई थी. दुर्घटनाग्रस्थ पिकप में सफेद सोना चोरी का था वह भी सावली के किसी ठेकेदार का था. वह महिला कौन थी जो घटना स्थल पर तुरंत पहुंची थी जो लोगों को पिकप के पास आने से रोक रही थी, जिसको लेकर भिन्न भिन्न प्रकार की चर्चाएं व्याप्त है. वहीं यह भी कहा जा रहा है की दुर्घटना ने चोरों को पुलिस तक पहुंचा दिया है जिसके ज़रिए पुलिस जिले में फले फुले रैकेट का पर्दाफाश सफलता पुर्वक कर सकती है !
0 comments:
Post a Comment