मुल/ नासीर खान :-
आकापुर के खतरनाक मोड पर फिर 14 चक्का ट्रक पलटी खा गया.ईस घटना से पहले भी पचासो वाहन पलटी खा गये. आज तक किसी नेता मंत्री विधायक सांसद ने ईस मोड पर नित होने वाले हादसों की सुध नही ली.या फिर यह भी हो सकता है के सरकार के पास ऐसा कोई ईन्जिनियर ही नही है जो ईस मोड की समस्या का हल निकाल सके.
A loaded truck overturned again at the dangerous turn of Akapur
दुर्घटना के पास खडे लोगों के बिच एक वृध्द नागरीक को यह कहते सुना गया के ईस मोड की गोलाई कम कर दि जाए तो नित होने वाली वाहन पलटी समस्या हल हो सकती है. यह बताते हुए वह कह रहा था के सावली जाते समय ईस मोड के बाएं हाथ पर ईतनी सरकारी जगह है के मोड को कम और थोडा सिधा किया जा सकता है जिसके बाद ईस प्रकार की दुर्घटनाए होना बंद हो सकती है. वृध्द की बातों मे दम था लेकीन ना तो वह ईन्जिनियर था, ना विधायक था,ना सांसद था ना कोई नेता था एक मामुली किसान था.
जानकारों के अनुसार उमा नदी का पुलीया पार कर मुल से सावली जाते समय ईस मोड पर आज तक कोई वाहन पलटी नही हुवा लेकीन गडचिरोली सावली से मुल आते समय अनेकों बार छोटे बडे वाहन पल्टी खाए है.क्या ईस क्षेत्र के विधायक मुनगंटीवार के पास ईस खतरनाक मोड की समस्या का समाधानकारक हल है यह सवाल जनता के बिच पुछा जाने लगा है.!
0 comments:
Post a Comment