मुल/ नासिर खान:-हवा तुफान से बिजली के तार तुट कर खेत में गिरे और तारों के छु जाने 5 भैसे घटना स्थल पर ही ढेर हो गयी. यह हादसा मुल तहसिल के विरई ग्राम मे हुआ .भैसों की मौत पर पुरा गांव शोक मग्न हो गया, घटना की सुचना देने पर भी महावितरण के अधिकारी मौक ए वारदात पर घंटो नही पहुंच पाए जिससे ग्रामिणों मे महावितरण अधिकारीयों के खिलाफ भारी रोष देखने को मिला ऐसी जानकारी एक प्रत्यक्षदर्शि ने साझा की है.
चराई के लिए गयी भैंसे लौटते समय यह हादसा हुआ जिसमे 4 भैसे शंकर मोहुर्ले की थी और 1 भैस मुरली सोनुले की थी ईन दोनो किसानो की भैसो की मृत्यू महावितरण की लापरवाहीं के कारण हुई है ऐसा आरोप ग्रामिणों का है. आज भी ग्रामिण ईलाकों में खेतों में से जा रहे विद्युत पोल कही उगते सुर्य को तो कहीं डुबते सुर्य को झुक कर प्रणाम करते बरसों से दिखाई दे रहे.अनेको स्थानों पर तार लटके नज़र आ रहे पर महा वितरण के मस्त अधिकारीयों को नज़र नही आता जब के बरसात से पहले झुके हुए पोलों को, लटके हुए तारों को सिधा और सही करना महावितरण के अधिकारीयों की ज़िम्मेदारी है. महावितरण के अधिकारी अपनी ज़िम्मेदारी को समझे होते तो गरीब किसानो की भैंसे ना मरती. महावितरण की ओर से गरीब किसानो को पुरे पुरे नुक्सान की भरपाई की जानी चाहिए ऐसी मांग विरई के ग्रमिणों द्वारा की गयी है.
0 comments:
Post a Comment