मुल/ नासीर खान :-पुलिस महकमें मे चयन के उपरांत प्रथम पोस्टींग मुल पुलिस स्टेशन और यहां के लोग हमेशा मेरे स्मरण मे बने रहेंगे उनके अनमोल सहकार्य को कभी भुला ना पाउंगा ऐसे भावनिक उदगार प्रमोद चौगुले ने मुल कार्यकाल के अंतिम दिन पर हुए बिदायी पर सत्कार के अवसर पर व्यक्त किए.
On the last day of his tenure, Deputy Superintendent of Police Pramod Chaugule was felicitated by the Police Patel Sanghatana on his farewell!
प्रथम पोस्टिंग पर मुल पुलिस स्टेशन मे 3 महिने के लिए आए पुलिस उप अधिक्षक प्रमोद चौगुले का दि. 11 रविवार कार्यकाल के अंतिम दिन पर स्थानिय पंचायत समिती हाल मे मुल तालुका पुलिस पटेल संघटना की ओर से बिदायी पर सत्कार कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. संघटना की ओर से शाल श्रीफल पुष्प गुच्छ देकर प्रमोद चौगुले का सत्कार किया गया. सत्कार के अवसर पर उन्होने कहा के पुलिस पटेल संघटना तथा जनता के सहयोग से अनेकों अपराधों पर अंकुश लगाया जा सका. यहां से मुझे बहोत कुछ सिखने को मिला है. जुनगांव के पुलिस पटेल की दुर्घटना मे निधन पर पुलिस पटेल संघटना की ओर से प्रदान की गयी आर्थिक सहायता तथा कर्तव्य के साथ साथ मानविय दृष्टिकोन को सराहते हुए कहा के यह सब कुछ अविस्मर्णीय रहेगा ईस भावनिक उदगार से सत्कार का जवाब देकर क्षण भर के लिए सभी को स्तब्ध कर दिया.
कार्यक्रम का सफलता पुर्वक संचालन बालु वाटगुरे ,आभार विजय कुमार दुर्गे ने किया.ईस अवसर पर मुल तालुका के सभी पुलिस पटेल उपस्थित थे.
0 comments:
Post a Comment